पूर्वी चंपारण,04 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जिला नियोजनालय परिसर में 5.08.2025 को प्रातः 11:00 बजे एक दिवसीय जॉब कैंप सह
कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि इस जाॅब कैम्प में Blinkit कंपनी भाग ले रही है। जो सीनियर एसोसिएट सहित अन्य पदो के लिए योग्य अभ्यर्थियो का चयन करेगी।इन पदो के लिए योग्यता 10 वीं,एवं 12 वीं पास और उम्र पुरुष 18-35 वर्ष निर्धारित है।
जॉब का कार्यस्थल हैदराबाद में होगा और मानदेय 13000 सीटीसी निर्धारित किया गया है।इसके साथ ही अन्य सुविधाएं जैसे आवास,इंसेंटिव पीएफ व मेडिकल भत्ता भी देय होगा। जॉब कैंप मे कुल 150 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थी चयनित किये जायेगे।कैंप में आने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ बॉयोडाटा, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रति,आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक व फोटो के साथ जिला नियोजनालय के परिसर में प्रातः 11:00 बजे उपस्थित हो सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
शेख हसीना के तख्तापलट का 1 साल... चुनाव से कानून व्यवस्था तक, यूनुस सरकार में चीजें सुधरीं या और बिगड़े हालात?
Satna News: डूबती पत्नी को जिंदगी देकर खुद मौत को गले लगाया, तालाब किनारे भीड़ के सामने तड़प-तड़प निकल गई जान
जिनके पास नहीं WhatsApp, उनसे भी कर पाएंगे Chat; कंपनी जल्द लाएगी न्यू गेस्ट चैट फीचर
वह मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होगी... रात में सनकी आशिक ने किशोरी को कुल्हाड़ी से काटा
'अपनी आंखों के सामने कई होटल बहते देखे', उत्तरकाशी में आई बड़ी तबाही की आंखों-देखी