Next Story
Newszop

पुलिस ने किया शातिर चोरों को गिरफ्तार, नकदी समेत स्मैक बरामद

Send Push

बाराबंकी, 17 अप्रैल . फतेहपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार काे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपित बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. राजेंद्र चौहान ग्राम पीड का और राजू ग्राम उदउतपुर कोठी का निवासी है. इनके पास से चोरी की 10 डिब्बी कैप्टन सिगरेट, 9 डिब्बी गोल्ड फ्लैग सिगरेट, 11 पैकेट देशी शराब और 6,498 रुपये नकद बरामद हुए. राजेंद्र के पास से 50 ग्राम अवैध स्मैक भी मिली. पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपित बाराबंकी और आसपास के जिलों में रेकी कर चोरी करते थे. इन्होंने 6-7 अप्रैल की रात फतेहपुर थाना क्षेत्र में हसनपुर टांडा मार्ग पर एक दुकान से सामान, डीवीआर और नकदी चुराई थी. इसी रात ग्राम सिहाली के आयुष खाद्य भंडार से भी चोरी की थी. 4-5 अप्रैल की रात इन्होंने मसौली थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर में देशी शराब की दुकान से 21 पौआ विंडीज, 14 पौआ आवरेंज और 14,140 रुपये चुराए थे. दोनों आरोपिताें के खिलाफ फतेहपुर और मसौली थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं. राजेंद्र पर एनडीपीएस एक्ट का भी मामला दर्ज किया गया है.

—————

/ पंकज कुमार चतुवेर्दी

Loving Newspoint? Download the app now