प्रयागराज, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पेट परीक्षा 2025 के दौरान रविवार को बायोमेट्रिक मैच करने के दौरान प्रयागराज के नैनी स्थित हेमवती नन्दन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय से एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। सूचना पर नैनी पुलिस टीम उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।
अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर जंग बहादुर यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बलिया जनवपद के बैरिया थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी आर्यन सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह है। इसके खिलाफ जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी जय प्रकाश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय प्रेम नाथ गुप्ता की तहरीर पर नैनी थाने में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि आरोपित आर्यन सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह पेट की परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक मैच नहीं होने पर हेमवन्ती नन्दन बहुगुणा राजकीय स्नातक महाविद्यालय नैनी जनपद प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। आरोपित के कब्जे से कूटरचित आधार कार्ड, उत्तर पुस्तिका, प्रवेश पत्र, प्रपत्र एक वर्क व एक मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, CSK के स्टार आलराउंडर को मिली जगह
फ्लैट टमी और एब्स पाने के लिए रोज़ करें ये योगासन, 1 महीने में असर दिखेगा
रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने जल शक्ति मंत्री को 'राढू बहुउद्देशीय जलाशय योजना' की स्थिति से कराया अवगत
अनूपपुर: स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर आत्मनिर्भर भारत बनाएं
SA20 auction: 22 साल के डेवाल्ड ब्रेविस ने रचा इतिहास, बने नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी