बीकानेर, 11 मई . एनएलजेसीएफ स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से 12 मई से ब्रह्म बगीचे में 20 दिवसीय निशुल्क तीरंदाजी समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में 6 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधुनिक तीरंदाजी तकनीकों के साथ-साथ फिटनेस और योग का भी विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.
फाउंडेशन की डायरेक्टर पूजा आचार्य ने जानकारी दी कि इस शिविर में विद्यालय और महाविद्यालय स्तर के बालक-बालिकाओं को प्रवेश दिया जाएगा. कैंप का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें तीरंदाजी जैसे ओलंपिक खेल की आधुनिक विधाओं से परिचित कराना है. शिविर में खिलाड़ियों को वर्ल्ड आर्चरी के नवीनतम नियमों के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में प्रतिभागी नई तकनीकों और रणनीतियों को सीख सकेंगे, जिससे उनका तकनीकी विकास सुनिश्चित हो सके.
आचार्य ने बताया कि शिविर में योग और फिटनेस की अलग से ट्रेनिंग दी जाएगी, क्योंकि किसी भी खेल में उत्कृष्टता के लिए शारीरिक फिटनेस के साथ मानसिक संतुलन भी आवश्यक होता है. योगाभ्यास के जरिए बच्चों में एकाग्रता और अनुशासन को बढ़ावा मिलेगा.
—————
/ राजीव
You may also like
मणिपुर में दो महीने में लोकप्रिय सरकार बनेगी : भाजपा सांसद
पाकिस्तान की बौखलाहट और कायरता उजागर, भारत देगा मुंहतोड़ जवाब : रोहन गुप्ता
पाकिस्तान बिगड़ैल औलाद, जिसे कोई भी सुधार नहीं सकता: पंडित धीरेंद्र शास्त्री
भारत-पाक तनाव : सशस्त्र बलों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए मिजोरम में विशेष प्रार्थना का आयोजन
.काफिर हिंदूओं को मारकर कुतुबुद्दीन ने पहाड़ से ऊंची बनाई नरमुंडो की मीनार, चील-कौवों को खिलाई लाशें, क्रूरता जान खून खौल उठेगा ˠ