मीरजापुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । सूर्यगढ़ कलेक्शन व चुनार फोर्ट प्रा. लि. चुनार की ओर से स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तीन दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने चुनार क्षेत्र के सौ युवाओं के भविष्य की राह आसान कर दी है।
आयोजन समिति के अनुसार तीन दिनों में कुल 515 युवाओं ने आवेदन किया, जिनमें से 100 युवाओं का चयन होटल इंडस्ट्री में किया गया। चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के लिए राजस्थान स्थित सूर्यगढ़ जैसलमेर, नरेंद्र भवन तथा लक्ष्मी निवास पैलेस बीकानेर भेजा जाएगा।
चुनार फोर्ट प्रा. लि. के महाप्रबंधक प्रीतम सिंह चौहान ने बताया कि चयनित युवाओं को दो बैचों में विभाजित कर प्रतिष्ठित होटलों में तीन वर्ष का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद उन्हें प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही चयनित युवाओं को चुनार फोर्ट हेरिटेज होटल में नौकरी का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि हर छह माह पर इस तरह का रोजगार मेला आयोजित कर स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे।
रोजगार मेले में शामिल युवाओं के बीच खासा उत्साह देखने को मिला। आयोजन समिति की ओर से प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। स्थानीय स्तर पर आयोजित इस पहल ने युवाओं को न सिर्फ उम्मीद दी, बल्कि उनके भविष्य की दिशा तय करने का अवसर भी प्रदान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाने पर नहीं लगेगा कोई जुर्माना, रेल मंत्री ने कर दिया साफ, जानें क्या कहा
'उसे भारत का टी20 उप-कप्तान इसलिए चुना गया है, क्योंकि उसमें क्षमता है' शुभमन गिल के सपोर्ट में उतरा पूर्व भारतीय
गांव में आई बाढ़ सब भागने लगे भक्त नहीं गया बोलाˈˈ भगवान मुझे बचाएंगे जाने फिर क्या हुआ
दूध पर जमेगी पराठे जैसी मोटी मलाई, घी से भर जाएगा जार, पूनम देवनानी ने बताया राज, बस 2 गलतियों से होगा बचना
महाराष्ट्र : राज ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की, नगर नियोजन और ट्रैफिक जाम पर चर्चा हुई