हमीरपुर, 17 मई . शनिवार को हमीरपुर शहर के गांधी नगर में अभी हाल में जल संस्थान की ओर से लगाया गया पेयजल नलकूप पानी के साथ बालू निकाल रहा है. पीने योग्य पानी न मिलने से मोहल्ले के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नलकूप में कम्प्रेशर मशीन से सफाई कराए जाने की मांग की है.
नगर पालिका के वार्ड 11 व 20 के सभासद जसवंत निषाद, वार्ड 20 के सभासद राजेश सिंह, अवनीश, मलखान सोनकर, राजेश श्रीवास, राजू सोनकर, लवलेश आदि ने बताया कि यहां अभी नया सरकारी नलकूप लगाया गया है. इसी से पूरे मोहल्ले में पानी की सप्लाई होती है. इस नलकूप से पानी के साथ अधिक मात्रा में बालू आ रही है. जिससे पीने योग्य पानी नहीं मिल पा रहा है.
बताया पानी सुबह 7.30 से व शाम 8.30 बजे से मात्र आधा घंटे ही पानी आता है. इधर अत्यधिक गर्मी होने के कारण बच्चों के स्कूल जाने के समय पानी नहीं मिल पाता है. इस नए नलकूप की सफाई कराया जाना अति आवश्यक है. जिससे लोगों को शुद्ध जल पीने योग्य मिल सके. मोहल्ले के लोगों बताया कि इस समस्या को लेकर तमाम जल संस्थान के जेई से शिकायत कर चुके हैं.लेकिन निस्तारण नहीं हो सका है. जनहित में समस्या का निस्तारण कराया जाना आवश्यक है.
—————
/ पंकज मिश्रा
You may also like
मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, अरब में ओवैसी तो अमेरिका में थरूर... पाक की पोल खुलेगी जरूर...
International Museum Day : लालकिला हो या ताजमहल सब में फ्री रहेगी एंट्री, बना लें वीकेंड का प्लान...
2,690 करोड़ के मालिक की बीवी का रौब तो देखो, भूली दिल्ली की बहू वाला रूप, कान्स गईं शालिनी का पिंक गाउन में कहर
'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भारत एकजुट, पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति : समिक भट्टाचार्य
पहली बार भारत ने पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक एयर स्ट्राइक किया : अमित शाह