धौलपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में स्थित तीर्थराज मचकुंड का वार्षिक लक्खी मेला गुरूवार से शुरू होगा। मेले के पहले दिन ऋषि पंचमी पर संत एवं महंत पर्व स्नान करेंगे। देसरे दिन शुक्रवार को देवछठ पर श्रद्वालु पर्व स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। डीएम श्रीनिधि बी टी तथा एसपी विकास सांगवान ने बुधवार देर माम मचकुंड सरोवर पंहुचकर मेले की तैयारियों का जायजा लिया।
मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने बिजली, पानी, चिकित्सा सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। नगरपरिषद प्रशासन को चल-अचल शौचालयों का प्रबंध करने, पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने और पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगवाने और नशा आदि पर प्रतिबंध लगाने के भी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री विकास सांगवान ने मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात, कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मेला स्थल, यात्रा रूट, प्रवेश स्थल, दुकानों के स्थान, मंदिर और पार्किंग सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेले को लेकर मचकुंड परिसर में स्थाई पुलिस चौकी वह नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। पूरे मेला क्षेत्र की सीसीटीवी से निगरानी होगी। मेले में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला पैदल गश्ती दल तैनात किया गया है, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए साधा वस्त्रों पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। मेले में लगातार गश्त व निगरानी रखने के लिए मोटरसाइकिल गश्त की भी व्यवस्था की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 28 अगस्त 2025 : नौकरीपेशा लोगों को योग्यतानुसार काम मिलेगा
यहां हर साल लगती है सांपों की अदालत, नाग देवता खुद आकर बताते हैं क्यों काटा था`
मां मुस्लिम खुद करती हैं हनुमान चालीसा का पाठ… 82 की उम्र में कुंवारी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस`
Aaj Ka Ank Jyotish 28 August 2025 : मूलांक 6 को आर्थिक मामलों में होगा लाभ, मूलांक 7 के सुख के साधन बढ़ेंगे, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर भी छोटे कपड़ों में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह`