Next Story
Newszop

मीरजापुर: पुलिया से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

Send Push

मीरजापुर, 27 मई . हलिया थाना क्षेत्र के हलिया-देवरी मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बैधा मोड़ के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

सोनगढ़ा गांव के नौडिहवा मजरा निवासी 22 वर्षीय कृष्ण मुरारी अपने 38 वर्षीय पड़ोसी राम जनम के साथ बाइक की सर्विसिंग कराने हलिया बाजार आए थे. सर्विस के बाद वे अपने भाई की ससुराल सिलहटा गए और दोपहर में वापस लौटते समय यह हादसा हो गया.

बैधा मोड़ पर अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और पुलिया से जोरदार टक्कर हो गई. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों डॉ. रविराज और डॉ. विमल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया.

सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि मामला सड़क दुर्घटना का है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now