Next Story
Newszop

एनएचपीसी अधिकारियों की उप मुख्य सचेतक केवल पठानिया से शिष्टाचार भेंट

Send Push

धर्मशाला, 20 अप्रैल . एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को धर्मशाला में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया से शिष्टाचार भेंट की. बैठक के दौरान प्रदेश में चल रही विकास परियोजनाओं, विशेष रूप से कैंपा फंड के अंतर्गत लंबित अनस्पेंट धनराशि के प्रभावी उपयोग को लेकर गहन चर्चा की गई. पठानिया ने प्रदेश के सतत विकास में एनएचपीसी के योगदान की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में यह सहयोग और अधिक प्रभावशाली रहेगा.

पठानिया ने बताया कि यह बैठक सहयोगात्मक विकास के प्रति दोनों पक्षों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और आने वाले समय में इससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलने की उम्मीद है. इस प्रतिनिधिमंडल में एनएचपीसी के वित्त निदेशक राजेंद्र प्रसाद गोयल, कार्यकारी निदेशक निर्मल सिंह, संतोष कुमार, संदीप मित्तल, महाप्रबंधक श्वेता ओझा तथा ग्रुप सीनियर मैनेजर सुरिंदर शामिल रहे.

/ सतिंदर धलारिया

Loving Newspoint? Download the app now