नई दिल्ली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ अभियान के तहत मीरा एनक्लेव में आयोजित सफाई अभियान में भागीदारी की। राजधानी में एक से 31 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान चल रहा है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पोस्ट में इस जनआंदोलन में सक्रिय भागीदारी के लिए मनजिंदर सिंह सिरसा का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आपका साथ न केवल अभियान की ताकत बढ़ाता है, बल्कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में भी बड़ी भूमिका निभाता है।
मंत्री सिरसा ने पोस्ट करते हुए कहा कि जब हम स्वयं आगे बढ़कर पहल करते हैं, तभी समाज में वास्तविक एवं स्थायी परिवर्तन की नींव रखी जा सकती है। इसी भावना के साथ, मैं समस्त दिल्लीवासियों से आग्रह करता हूं कि इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें, अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ दिल्ली- सुंदर दिल्ली हम सबकी जिम्मेदारी है।
इसके अलावा भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में आज मालवीय नगर विधानसभा की इंदिरा कैम्प और वाल्मीकि कैम्प, बेगमपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प है। यह जानकारी सतीश उपाध्याय ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा की।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में निगम पार्षद लीना कुमार, विधानसभा संयोजक (स्वच्छता अभियान) भुवन शर्मा और मंडल अध्यक्ष मालवीय नगर संजना तनेजा की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने मिलकर स्थानीय निवासियों को स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित किया।
————-
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
Vivo V60 vs OnePlus Nord 5: किस फोन में है पावरफुल प्रोसेसर और दमदार फीचर्स?
विद्या मंदिर को दिया वाटर फिल्टर
मुख्यमंत्री अपैरल-टेक्सटाइल के वैश्विक ब्रांड्स के उद्योगपतियों से करेंगे निवेश संवाद
राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली चोरी एवं अनियमितताओं के प्रकरणों में होंगे समझौते
राजगढ़ःमानसिक विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल