नई दिल्ली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि शतरंज की दुनिया में भारत की बेटियों ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने फिडे महिला शतरंज विश्व कप 2025 का खिताब जीतने वाली दिव्या देशमुख को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर कहा कि महज 19 वर्ष की आयु में यह कीर्तिमान भारतीय नारी शक्ति की प्रतिभा, परिश्रम और आत्मविश्वास का प्रमाण है। दिव्या ने जॉर्जिया में खेले गए फाइनल टाईब्रेक में अपनी हमवतन और अनुभवी खिलाड़ी कोनेरू हम्पी को कड़े मुकाबले में हराया।
मुख्यमंत्री ने कोनेरू हम्पी की भी विशेष सराहना की, जिन्होंने वर्षों तक भारतीय शतरंज को गौरव दिलाया और इस प्रतियोगिता में उपविजेता बनकर देश को गौरवान्वित किया। दोनों फाइनलिस्ट का भारतीय होना यह बताता है कि भारत की बेटियां अब किसी भी मंच पर पीछे नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि यह केवल जीत नहीं, हर युवा के लिए प्रेरणा है कि समर्पण, साधना और संकल्प से वैश्विक मंच पर भी भारत की आवाज बुलंद की जा सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
त्वचा पर टमाटर लगानेˈ के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप
कौन से धर्म केˈ लोग सबसे ज़्यादा गालियाँ देते हैं? इसे पढ़ने के बाद बदल जाएगी आपकी सोच
26 साल के युवकˈ के पेट से निकले 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े, पेट में दर्द के बाद लाया गया था अस्पताल
कामुक मां की घिनौनीˈ हरकतें: 'काश तुम 18 साल के होते', गर्दन पर किया Kiss, कपड़े उतारे और…
बेटी ने जमीन अपनेˈ नाम कराई तो बेटे ने पिता के दाह संस्कार से किया इन्कार, 23 घंटे रखा रहा शव