भोपाल, 9 अप्रैल . पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि पंच, सरपंच वो कड़ी है जो हमें सामर्थ्य देगा और हमारे सामर्थ्य से राज्य और देश शक्तिशाली बनेगा. लोकतंत्र में चुनी हुई व्यवस्था ही सबसे ऊपर होती है. त्रि-स्तरीय पंचायत राज व्यवस्था में अधिकारों और कर्त्तव्यों का सामंजस्य आवश्यक है. पंचायत पदाधिकारी संवाद, समन्वय और संपर्क का उपयोग कर बेहतर कार्य करें. उन्होंने कहा कि केवल निर्माण कार्य करना ही पंचायत का काम नहीं है. हमें लोगों की विचार प्रणाली को भी बदलना होगा.
मंत्री पटेल बुधवार को भिंड के कम्युनिटी हॉल मेला ग्राउण्ड में आयोजित पंच, सरपंच सम्मेलन उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जैसे आप सभी अपना परिवार चलाते हैं, अगर उसी प्रकार अपनी पंचायत को चलाएंगे तो विकास जरूर होगा. कार्यक्रम में विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं पंच, सरपंच उपस्थित रहे.
तोमर
You may also like
BYD eMAX 7: A Feature-Packed Entry-Level Electric MPV for Young Buyers – Price, Range, and Full Details
गर्मियों में खूब पिया जाने वाला गन्ने का जूस सेहत के लिए होगा हानिकारक, आएंगी ये भयानक समस्याएं
Weight Loss Tips: Eat Curd This Way and Watch Your Body Transform in Just Days
बदायूं में मां और पोती की हत्या: बेटे ने किया खुलासा
कोटा में पत्नी पर नौकरी के लिए धोखाधड़ी का आरोप, पति ने की शिकायत