अधिकारियो ने किया परिसर का परिभ्रमण
पूर्वी चंपारण,10 सितंबर (Udaipur Kiran) । महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय की अनुशासन समिति एवं मोतिहारी जिला प्रशासन की एक समन्वय बैठक बुधवार को हुई। इस अवसर जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारियो ने विश्वविद्यालय के दो परिसरों गाँधी भवन परिसर एवं महात्मा बुद्ध परिसर सह केन्द्रीय पुस्तकालय का परिभ्रमण भी किये। उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व विश्वविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने किया, वही मौके पर अनुशासन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
मौके पर मुख्य कुलानुशासक प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार की अनुशासहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विश्वविद्यालय जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान उप-कुलानुशासक प्रो. सुजीत कुमार चौधरी, उप कुलानुशासक डॉ. श्वेता ,उप कुलानुशासक डॉ. नरेन्द्र सिंह, उप कुलानुशासक डॉ. शिवेंद्र सिंह, सहायक कुलानुशासक डॉ. नीलाभ श्रीवास्तव, सहायक कुलानुशासक डॉ. श्याम बाबू प्रसाद, सहायक कुलानुशासक- डॉ. पंकज सिंह, सहायक कुलानुशासक डॉ. गोविन्द प्रसाद वर्मा, सहायक कुलानुशासक- डॉ. गरिमा तिवारी व जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
चोर-चोर कहकर जिसे पीटा` फिर अगले दिन उसी को बना लिया दामाद… आधी रात को ऐसा क्या हो गया
पति बोला- तुम जाओ` बच्चों को मैं पाल लूंगा… फिर बॉयफ्रेंड से करा दी पत्नी की शादी पूरा गांव बना गवाह
विष्णु नागर का व्यंग्यः देश में आज ऊटपटांगवाद का दौर, हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज रहेगा मोदी जी का नाम!
मुरादाबाद में 12 वर्षीय बच्चे ने आत्महत्या की, पारिवारिक तनाव का मामला
जबलपुर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा आयोजन