Next Story
Newszop

प्रयागराज का गौरव बढ़ा रही संगम नगरी की होनहार बेटियांः नन्दी

Send Push

प्रयागराज, 27 अप्रैल . प्रयागराज की बेटियां जनपद का नाम पूरे देश और प्रदेश में राेशन कर रही हैं. यह बात रविवार को यूपी बाेर्ड परीक्षा बारहवीं में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा महक जायसवाल के घर फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के कनेहटी गांव में पहुंचने के बाद कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कही.

मंत्री नन्दी ने छात्रा महक जायसवाल का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे प्रतिभा का बहुत सम्मान करते हैं. पिछले करीब 18 वर्षों से प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करते चले आ रहे हैं. मंत्री नन्दी ने कहा कि जिस रास्ते पर चलने का प्रण किया है, उसी पर चलें. सफलता आपके कदम चूमेगी.

मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा महक जायसवाल को उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया व उत्साहवर्धन किया. सीमित संसाधन एवं अभावों के बाद भी अपने घर, परिवार और प्रयागराज का नाम राेशन करते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

दरवाजे पर मंत्री को देखते ही खुशी से झूम उठी महक

मंत्री नन्दी छात्रा महक जायसवाल के कनेहटी स्थित आवास पर पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बड़ी संख्या में आस-पास के गांवों एवं क्षेत्रों के लोग उनके घर पहुंच गए. मंत्री नन्दी ने गांव में पहुंचते ही महक जायसवाल को ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी. शॉल ओढ़ा कर व उपहार देकर सम्मानित किया. मंत्री नन्दी ने महक जायसवाल के बड़े भाई आयुष जायसवाल एवं बड़ी बहन को भी सम्मानित किया. महक जायसवाल के पिता के बारे में पूछा तो परिजनों ने बताया कि वे जनपद कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र में हैं, जहां पर वे चाय-पान की दुकान लगाते हैं. इसी दुकान से परिवार का गुजारा चलता है.

मंत्री नन्दी ने कहा कि महक जायसवाल की यह सफलता उनकी प्रतिभा, कठिन परिश्रम और अनुशासन का प्रमाण है. महक जायसवाल ने प्रयागराज के सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाते हुए समस्त प्रयागराजवासियों को गौरवान्वित किया है. मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रयागराज की बेटियां जनपद का नाम पूरे देश और प्रदेश में राेशन कर रही हैं. अभी हाल ही में प्रयागराज के नैनी क्षेत्र की रहने वाली बिटिया शक्ति दुबे ने कठिन मेहनत एवं अटल इच्छा शक्ति के बल पर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं महक जायसवाल ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर प्रयागराज में रहकर संघर्ष कर रहे हजारों छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा की लौ जलाई है.

इस अवसर पर भाजपा गंगापार कोषाध्यक्ष आशीष केसरवानी, राजेंद्र केसरवानी पप्पू नीमीथरिया, राकेश केसरवानी, नीरज जायसवाल, राजकुमार मोदनवाल, अशोक चौधरी, सुरेंद्र मौर्य, अविनाश प्रधान, मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे.

—————

/ रामबहादुर पाल

Loving Newspoint? Download the app now