अभिनेता परेश रावल ने कुछ दिन पहले एक साक्षात्कार में यह खुलासा किया कि उन्होंने एक चोट से उबरने के लिए स्व मूत्र पिया था, तो यह बयान हर किसी को चौंका गया. अब इस विषय पर बॉलीवुड की फिल्म ‘आशिकी’ फेम अभिनेत्री अनु अग्रवाल ने एक खुलासा किया है कि उन्होंने भी स्वमूत्र को अपनाया है.
अभिनेत्री अनु अग्रवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने मूत्र चिकित्सा यानी यूरीन थैरेपी को न केवल अपनाया है, बल्कि इससे उन्हें कई स्वास्थ्य लाभ भी मिले हैं. अनु ने कहा, बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती. यह जागरूकता की कमी का परिणाम है. पेशाब पीने को योग में ‘अमरोली मुद्रा’ कहा गया है. मैंने खुद इसका अध्ययन किया है और इसके साथ प्रयोग भी किया है. हर किसी को इसका गहराई से अध्ययन करना चाहिए.
अनु अग्रवाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, मैंने खुद इस प्रक्रिया को अपनाया है और हम सभी ने इसे आजमाया है. यह एक बेहद जरूरी और प्रभावशाली अभ्यास है. एक बात हमेशा ध्यान रखनी चाहिए कि मूत्र की पूरी धार नहीं पी जाती. इसमें से केवल बीच का हिस्सा लिया जाता है, जिसे ‘अमृत’ माना जाता है.
अनु ने बताया कि यह उपाय त्वचा को झुर्रियों से बचाने में मदद करता है और स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है. उन्होंने कहा, मैंने खुद इस उपाय के सकारात्मक प्रभावों को महसूस किया है. उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर नई चर्चा छेड़ दी है, खासकर योग और प्राचीन भारतीय उपचार पद्धतियों में रुचि रखने वालों के बीच. इससे पहले अभिनेता परेश रावल ने भी एक इंटरव्यू में इस किस्से को विस्तार से शेयर किया था. उन्होंने कहा, जब मैं नानावटी अस्पताल में भर्ती था, तब वीरू देवगन मुझसे मिलने आए थे. उन्होंने मेरी चोट के बारे में पूरी जानकारी ली. सारी बात सुनने के बाद उन्होंने मुझे एक अनोखी सलाह दी. वीरू ने कहा कि सुबह उठते ही अपना पेशाब पी लेना चाहिए. इससे दर्द जल्दी ठीक हो जाएगा. साथ ही उन्होंने मुझे शराब, चिकन और तंबाकू जैसी चीजें तुरंत छोड़ने की भी सलाह दी.
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
बड़ी उम्र की महिलाएं पुरुषों से चाहती हैं ये चीज, मिलते ही हो जाती हैं बेकाबू 〥
“केले का छिलका निकालने का सही तरीका: ऊपर से नहीं, नीचे से निकालें! 〥
40 साल तक लिव-इन में रहने के बाद बेटे-बहू संग लिए सात फेरे, एक की मंडप पर रचाया ब्याह 〥
ओ तेरी गज़ब: दूध निकालने के दौरान महिला पर गिरी भैंस, 5 मिनट में भैंस ने तोड़ दिया दम 〥
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में दिलचस्प मोड़