रायपुर 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते से अच्छी बारिश नहीं हुई है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में भीषण गर्मी और उमस से लाेग परेशान हैं। उमस और भीषण गर्मी से परेशां लोगों के लिए मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि इस बारिश से जहां गर्मी और उमस से राहत मिलेगी, वहीं निचले इलाकों में जलभराव और ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन में परेशानी भी बढ़ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार विभाग पिछले 24 घंटों में दक्षिण छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर मध्यम वर्षा हुई और शेष प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। सबसे ज्यादा तापमान प्रदेश में 34.6 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया.मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले 3 दिनों तक बारिश होने की संभावना हैं। साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि, आज दिन भर राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी होगी। बीते 24 घंटों में कोटा 6, छोटेडोंगर 5, सुकमा 4, सोनहत 4, गादीरास 3, जनकपुर भरतपुर 2, अंतागढ़ 2, रेंगाखार कला 2, कोहकामेटा 2, माकड़ी 2, कवर्धा 2, सरिया 1, बड़े बचेली 1, कटेकल्याण 1, कोमाखान 1, बारसूर 1, छिंदगढ़ 1, बकावंड 1, कुटरू 1, नारायणपुर 1 सेमी वर्षा दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश होने के साथ-साथ तेज आंधी-तूफान भी चलेगा। इतना ही नहीं प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले नहींˈ देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले
सुप्रीम कोर्ट ने 8 हफ्ते के भीतर दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाने का आदेश दिया, स्थायी आश्रय स्थल बनाने का आदेश दिया
रिलीज़ के वक्त कोई नहीं गया देखने… लेकिनˈ आज ये 3 फिल्में मानी जाती हैं बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक
एयर इंडिया 1 सितंबर से दिल्ली-वाशिंगटन डीसी उड़ानें निलंबित
सरकार संसद के मानसून सत्र को निर्धारित समय से एक सप्ताह पहले 12 अगस्त को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने पर विचार कर रही