गुवाहाटी, 06 मई . राजधानी की वशिष्ठ थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. असम पुलिस मुख्यालय के अनुसार शाह आलम अली द्वारा मिली शिकायत के 12 घंटे के भीतर ही गुवाहाटी के खानपाड़ा क्षेत्र से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार चोरों की पहचान रातुल अली (26), शाह आलम (19), पूर्ण कलिता उर्फ जूइस (20) और बिक्रम धर (23) के रूप में की गयी है. चोरों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया. जिसमें मुख्य रूप से एक पोको मोबाइल फोन (नीला कलर), एक ओपो मोबाइल फोन (सिल्क गोल्ड कलर), एक रियलमी मोबाइल फोन (ब्लू कलर), एक नोकिया कीपैड मोबाइल हैंडसेट और एक बिना प्लेट वाला साइकिलिंग पंखा शामिल है. वशिष्ठ थाने की पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों से गहन पूछताछ कर रही है.
/ अरविन्द राय
You may also like
आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर कर रही कड़ी कार्रवाई : मंत्री कपिलदेव
बिहार के पांच जिलाें में कल शाम सात बजे हाेगा मॉक ड्रिल
पहलगाम आंतकी हमला के बाद भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने बढ़ाई चौकसी
चीनी खिलाड़ी ने स्नूकर विश्व चैंपियनशिप जीती
भारत-यूके के बीच मुक्त व्यापार समझौता, मोदी और स्टारमर ने किया स्वागत