हाथरस, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोतवाली क्षेत्र के विनोबा नगर में एक मानसिक रूप से बीमार युवक को स्थानीय लोगों ने साइकिल चोर समझकर पकड़ लिया। लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे एक खम्भे से बांध दिया।
क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार साइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थीं। स्थानीय लोगों के अनुसार, परसों भी एक युवक साइकिल चोरी करके ले गया था। जब वही युवक दोबारा विनोबा नगर में घूमता दिखा, तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और युवक को कोतवाली ले गई। पूछताछ के दौरान युवक सही जवाब नहीं दे पाया।
सीओ अमित पाठक ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगती। उन्होंने कहा कि युवक की पूरी जांच की जा रही है और चिकित्सकों को भी दिखाया जाएगा। पुलिस ने इससे पहले इलाके में चोरी के आरोप में तीन अन्य युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पकड़े गए युवक के बारे में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
एक चम्मच कपूर का तेल जो आपकी सेहत से जुड़े कई रोगोंˈ को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ
Asia Cup 2025: हारिस रऊफ ने दी मैच से पहले इंडिया को चेतावनी, VIDEO हो रहा है वायरल
Rajasthan: जयुपर सहित कई जिलों में बारिश के कारण स्कूलाें में अवकाश घोषित, जयपुर में 25 और 26 जून को नहीं खुलेंगे स्कूल
Relationship Tips : इन 5 कारणों से लड़कियों को पसंद आते हैंˈ बड़ी उम्र के पुरुष
भारत की भूमिका: क्या मोदी रूस-यूक्रेन युद्ध का समाधान निकालेंगे?