– आतंकी हमले में मारे गए लोगों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च
– कांग्रेसी बोले- कश्मीर भारत का अभिन्न अंग, आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट
मीरजापुर, 25 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च भरूहना स्थित बिनानी कॉलेज से प्रारंभ होकर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा तक पहुंचा, जहां मोमबत्तियां जलाकर मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. शिवकुमार पटेल ने कहा कि पहलगाम की घटना केवल हिंसा नहीं, बल्कि मानवता और मोहब्बत पर हमला है. देश की जनता इसका जवाब एकता और दृढ़ता से देगी, लेकिन दुख की बात है कि ऐसे समय में प्रधानमंत्री बिहार के कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. उन्होंने केंद्र सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की.
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
शहर अध्यक्ष राजन पाठक और जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर चौबे ने भी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. कार्यक्रम में इं. कृष्ण गोपाल, विजय दुबे, कुंज बिहारी, इश्तियाक, राजेंद्र, कन्हैया लाल, रामराज आदि थे.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने वाला पहला देश बन सकता है : ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट
LIC हाउसिंग फाइनेंस ने घटाए होम लोन रेट, नए और पुराने ग्राहकों की ईएमआई होगी कम
रात को कमरे में कपूर जलाने के इन फायदों के बारे में जानते हैं क्या आप ⤙
Benefits and precautions of eating cantaloupe: जानिए किसे करना चाहिए परहेज?
कहीं से भी मिल जाये ये बीज तो बदल जाएगी आपकी किस्मत, दूर हो जाएगी पैसो की तंगी। अभी जाने ⤙