बांदा, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय बस मालिक विनय श्रीवास्तव गुरुवार तड़के घर से स्कूटी लेकर निकले और फिर लापता हो गए। कुछ ही घंटों बाद उनकी स्कूटी केन नदी पुल पर लावारिस हालत में खड़ी मिली। आशंका है कि उन्होंने नदी में छलांग लगा दी है।
पुलिस और गोताखोरों की टीम ने खोजबीन शुरू की, लेकिन 11 घंटे बीत जाने के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
सुबह चार बजे घर से निकले, स्कूटी पुल पर मिली
विनय श्रीवास्तव गुरुवार भोर लगभग चार बजे अपनी स्कूटी लेकर घर से निकले थे। सुबह राहगीरों ने उनकी स्कूटी को केन पुल पर खड़ी देखा और पुलिस को सूचना दी। स्कूटी के नंबर के जरिए पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया, जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए।
परिजनों ने आशंका जताई कि विनय मानसिक तनाव के चलते केन नदी में कूद गए होंगे। इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में खोज शुरू कराई।
मानसिक प्रताड़ना का आरोप, पत्नी ने बताया कारण
विनय की पत्नी नूपुर श्रीवास्तव ने कोतवाली में दी गई तहरीर में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले आठ वर्षों से शहर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में शिक्षिका थीं और तीन वर्षों से उसी विद्यालय में विनय की 11 बसे संचालित हो रही थीं, जो लोन पर ली गई थीं।
नूपुर के अनुसार, विद्यालय के फादर दोनों पति-पत्नी को लंबे समय से मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। बच्चों के स्कूल छोड़ने तक पर भी रोक लगा दी गई थी। इसी मानसिक तनाव के चलते नूपुर ने 7 जुलाई को विद्यालय से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने यह भी बताया कि विनय हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हो चुके थे और फादर की धमकियों से अत्यधिक तनाव में थे।
11 घंटे बाद शुरू हुआ रेस्क्यू, फिर भी नाकामी
पुलिस की सूचना पर बाढ़ राहत प्रयागराज की 4 पीएसी बटालियन को मौके पर बुलाया गया। जवान दोपहर करीब 12 बजे पहुंचे, लेकिन स्टीमर तैयार करने में तीन घंटे लग गए। पहले भूरागढ़ के पास रेस्क्यू की कोशिश हुई, लेकिन वहां स्टीमर नहीं चल पाया। बाद में मूर्ति विसर्जन स्थल पर स्टीमर से रेस्क्यू शुरू हुआ। कुल मिलाकर 11 घंटे बीतने के बावजूद विनय का कोई पता नहीं चल सका।
इसी दौरान दूसरे युवक ने भी लगाई छलांग
जब रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था, तभी कनवारा बाईपास पुल से एक तीस वर्षीय युवक ने भी केन नदी में छलांग लगा दी। गोताखोर तत्काल मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक युवक गहरे पानी में समा चुका था। उसे बचाया नहीं जा सका।
पुलिस जांच में जुटी, परिवार परेशान
कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। फिलहाल, विनय श्रीवास्तव की तलाश जारी है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे शहर में घटना को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like
August 2025: अगस्त में ग्रहों के गोचर के कारण राजा की तरह जीएंगे ये राशि वाले लोग, जानें कहीं आपकी राशि तो नहीं
ind vs eng: सिराज को BCCI का बड़ा तोहफा, ओवल टेस्ट में इस काम के लिए मिलेगा अलग से इनाम
किसानों के हितों से समझौता नहीं! मोदी ने किया साफ टैरिफ लगाने पर भी भारत व्यापार समझौतों में लचीला रुख नहीं अपनाएगा
राधिका आप्टे ने माना प्रेग्नेंसी को लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड में बड़ा फर्क, बोलीं-यहां फिल्ममेकर अब भी नहीं सहज
Heart attack: रातों-रात नहीं आता हार्ट अटैक! स्मोकिंग और कोलेस्ट्रॉल के अलावा, ये छोटी चीज़ें भी बढ़ा देती हैं खतरा