रांची, 08 मई . जमीन विवाद में बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. यह घटना जिला के बुढ़मू में गुरुवार को हुई है. जहां जमीन विवाद को लेकर 70 वर्षीय अफजल अंसारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बुढ़मू में तीन घंटे तक सड़क को जाम रखा. पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद सड़क से जाम हटा.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का संजय नाम के व्यक्ति से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस दौरान विवाद बढ़ गया और संजय ने बुजुर्ग को एक मुक्का मार दिया. इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति गिर गया और उसकी मौत हो गई.
हालांकि, स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई, संजय के घात से हुई या फिर किसी और वजह से. पुलिस ने संजय को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
जम्मू-कश्मीर : हवाई हमलों के बीच महबूबा मुफ्ती ने सभी पक्षों से संयम बरतने और तनाव कम करने की अपील की
'परीक्षा' के लिए जी जान से तैयारी कर रहे हर्षवर्धन राणे, बोले – 'मैं बस अच्छा करना चाहता हूं'
दिल्ली सरकार ने रद्द कीं अधिकारियों की छुट्टियां
कार्डिनल रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट चुने गए नए पोप, 133 कार्डिनल ने सिस्टिन चैपल में किया चुनाव
सड़क पर शव रखकर जाम लगाने के मामले में 125 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज