नई दिल्ली, 24 मई . दक्षिणी जिले के डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर एक बुजुर्ग महिला से डेढ़ लाख रुपये की वसूली करने वाले आरोपित तौसीफ राजा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक, मोबाइल फोन और 28,500 नकद बरामद किए हैं.
दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने शनिवार को बताया कि 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला डिफेंस कॉलोनी के डी-ब्लॉक में रहती हैं. उन्होंने 20 मई को पुलिस में शिकायत दी कि 9 मई को एक व्यक्ति उनके घर आया और खुद को बागवानी विभाग और एमसीडी का अधिकारी बताया. उसने नाली साफ न होने का हवाला देकर 50 हजार रुपये का चालान काटने और बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दी. फिर मामले को रफा-दफा करने के लिए 25 हजार रुपये की मांग की. डर के मारे महिला ने उसे यह रकम दे दी.
इसके बाद 13 मई को वह शख्स दोबारा आया और इस बार 50 लाख की मांग की. धमकी दी कि रकम न मिलने पर उनके बेटे की शादी में बाधा डालेगा. डर के चलते महिला के पति ने मोदी मिल फ्लाईओवर के पास उसे 1.5 लाख नकद दे दिए. रकम मिलने के बावजूद आरोपित धमकाता रहा.पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज किया.डीसीपी के अनुसार एसएचओ संजय शर्मा की देखरेख में पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मोबाइल की कॉल डिटेल्स और तकनीकी सर्विलांस से आरोपित की पहचान कर उसे ओखला से दबोचा. जांच में पता चला है कि आरोपित शहीन बाग में प्रॉपर्टी एजेंट है और पहले भी धोखाधड़ी के एक मामले में शामिल रहा है.
—————
/ कुमार अश्वनी
You may also like
बेहतरीन शिक्षा से होता है बच्चों का भविष्य उज्ज्वलः बुटोला
योग केवल व्यायाम नहीं, यह भारत की अमूल्य सांस्कृतिक विरासत है।— डॉ. घनेंद्र वशिष्ठ,
कानपुर प्राणि उद्यान में नीलगाय की मौत, जांच के लिए भोपाल लैब भेजे जाएंगे सैंपल
बांग्लादेश नाजुक मोड़ पर, अंतरिम सरकार चुनाव का मसौदा सामने लाए, सेना को विवाद में घसीटना संप्रभुता के लिए खतरा: अमीर शफीकुर्रहमान
गुरुग्राम: विपक्ष की सरकारों ने अहिल्याबाई होलकर के इतिहास को छिपाया: डा. सुधा यादव