लोहरदगा, 02 मई . लोहरदगा जिला के भंडरा प्रखंड क्षेत्र में पिछले चार दिनों से हाथी के आतंक से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं. हाथी बगुला पतरा में अड्डा जमाए हुए है. शाम में हाथी पतरा से निकलता है. आसपास के गांव में उत्पात मचाता है. दिन में वह पतरा में रहता है. भंडरा के कुम्हारिया गांव के लोगों के अनुसार हाथी कभी-कभी दिन में भी निकल जाता है. एक मई को हाथी 12बजे दिन में ही पतरा से निकलकर कुम्हारिया गांव के पास घूमने लगा. लोग भय से भाग खड़े हुए.
हाथी की ओर से कई घरों को एवं किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया जा चुका है.
बगुला पतरा के बगल में कुम्हारिया गांव के किसान तरबूज की खेती बड़े पैमाने पर किए हैं.
हाथी तरबूज को बड़े चाव से खाते है और पतरा के अंदर घुसकर आराम फरमाता है.
कुम्हारिया गांव मे खेत में लगे मिर्च की फसल को भी हाथी ने काफी नुकसान पहुंचाई है. लोग परेशान हैं. वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
—————
/ गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
प्यार होने पर ऐसे इशारे करती हैं लड़कियां. 99% लड़के समझने में हो जाते हैं फेल 〥
राजाओं को कमजोर करने के लिए अंग्रेज चलते थे बड़ी चाल.. इज्जत के डर से रहना पड़ता था चुप 〥
जया किशोरी का चेहरा इतना ग्लो क्यों करता है? जाने उनकी दमकती स्किन का राज 〥
देशभर के मकान मालिकों के लिये बडी खबर! सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला-क्लिक करके जानें 〥
पेट्रोल पंप पर लोग देखते रह जाते हैं जीरो, तेल डालने वाला ऐसे लगा जाता है चूना 〥