नई दिल्ली, 26 अप्रैल . दिल्ली के मौसम का मिजाज शनिवार को अचानक बदल गया. बादल छाए रहने के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलीं, जिसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और स्थानीय मौसमी गतिविधियों के कारण हुआ. मौसम विभाग ने हल्की बारिश की भी संभावना जताई है. शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. इससे दिल्ली वालों को लू के थपेड़ों से राहत मिलेगी. तापमान में भी मामूली कमी देखी जा सकती है. इस दौरान 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं चल सकती हैं. कभी-कभी हवा की स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है. दिन का अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार 28 अप्रैल यानी सोमवार को दिल्ली में हवा तेज गति से नहीं चलेगी. 29 अप्रैल से लेकर 2 मई तक दिल्ली में तेज हवाएं चलने का अनुमान है. 29 अप्रैल को हवा की स्पीड 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है.
दिल्ली में 30 अप्रैल से लेकर 2 मई तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग के अनुसार 27 अप्रैल तक पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. 26 से 29 अप्रैल तक पूर्वी और आसपास के मध्य भारत में गरज, बिजली, ओलावृष्टि, तेज हवाओं के साथ बारिश का एक नया दौर आने की संभावना है.
30 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत के मैदानी इलाकों में उष्ण लहर चलने की संभावना है.
असम और मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाके, बिहार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, केरल और माहे, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और बनम, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने वाली तेज हवाएं चलीं. उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हुई. मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा हुई.
विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति बनी रही.
———–
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
40 साल तक लिव-इन में रहने के बाद बेटे-बहू संग लिए सात फेरे, एक की मंडप पर रचाया ब्याह ⤙
ओ तेरी गज़ब: दूध निकालने के दौरान महिला पर गिरी भैंस, 5 मिनट में भैंस ने तोड़ दिया दम ⤙
Indian Railways: ट्रेन में सफर करते समय कभी नहीं ले जा सकते ये फल. वरना पड़ जाएंगे लेने के देने ⤙
शिवलिंग हटाने का आदेश लिखते समय बेहोश हुए हाईकोर्ट के असिस्टेंट रजिस्ट्रार, जज ने तुरंत बदला आदेश ⤙
हथकड़ी लगाकर एक-दूसरे साथ ये काम कर रहा था कपल. जिसके कारण सीधे पहुंचना पड़ा अस्पताल ⤙