ओटावा, 29 अप्रैल . कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने भारतीय छात्रा वंशिका सैनी की मौत पर दुख जताया है. भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर कहा, ”ओटावा में भारत की छात्रा वंशिका की मौत की सूचना पाकर हम बहुत दुखी हैं. स्थानीय पुलिस के अनुसार मामले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया गया है और मामले की जांच की जा रही है.”
भारतीय उच्चायोग ने कहा, ”हम हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए शोक संतप्त परिजनों और स्थानीय सामुदायिक संघों के साथ निकट संपर्क में हैं.” उल्लेखनीय है कि वंशिका ढाई साल पहले भारत से कनाडा पढ़ाई के लिए आई थी. वह ओटावा में एक शैक्षणिक संस्थान में स्टडी कर रही थी. वह 25 अप्रैल को रात करीब नौ बजे किराये का कमरा तलाशने के लिए घर से निकली थी.
ओटावा में वंशिका की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव समुद्र के किनारे मिला. परिजनों ने वंशिका की हत्या की आशंका व्यक्त की है. वंशिका भारत के पंजाब के आम आदमी पार्टी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के सहयोगी दविंदर सैनी की बेटी है. वंशिका ने 18 अप्रैल को आखिरी एग्जाम दिया था.
—————
/ मुकुंद
You may also like
बारिश से छत्तीसगढ़ में लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत
मेरठ की सना को पाकिस्तानी अधिकारियों ने बॉर्डर से लौटाया, कराची में है ससुराल
वह मंदिर जहां हुआ था मां दुर्गा-महिषासुर का भीषण युद्ध, पहाड़ी पर आज भी है मां के पैरों के निशान ⤙
Washing Hair During Periods : (क्या पीरियड्स के दौरान बाल धोना सुरक्षित है?)
युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू, शिक्षा सचिव ने जारी किया पत्र