Next Story
Newszop

टिम डेविड वानखेड़े में खेलने को लेकर उत्साहित, बोले- रजत सुपर कैप्टन

Send Push

मुंबई, 06 अप्रैल . आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच होने वाले मुकाबले से पहले आरसीबी के ऑलराउंडर टिम डेविड ने अपनी पुरानी टीम मुंबई और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर दिलचस्प बातें साझा कीं.

टिम ने कहा, “रोहित शर्मा और अब विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना शानदार अनुभव है. ये दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं और फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेलना हमेशा मज़ेदार होता है और माहौल बहुत शानदार बनता है.”

वानखेड़े स्टेडियम में खेलने को लेकर टिम ने कहा, “मुंबई लौटकर खेलना हमेशा अच्छा लगता है. यह मैदान बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन है और यहां खेलने का अनुभव शानदार रहा है. अब यह मेरा घरेलू मैदान नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि मैं कल रात कुछ खास कर पाऊं.”

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार की तारीफ करते हुए टिम ने कहा, “राजत बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. वह आक्रामक अंदाज में खेलते हैं और अपने रोल को बखूबी निभाते हैं. कप्तान के तौर पर वे शांत स्वभाव के हैं और उनकी योजनाएं स्पष्ट होती हैं. टीम में सकारात्मक माहौल बना है और इसमें उनका बड़ा योगदान है. वो टीम के सुपर कैप्टन हैं.”

आरसीबी के अब तक के प्रदर्शन पर टिम डेविड ने कहा, “हमारे लिए टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार रही है. कोलकाता और चेन्नई जैसे मुश्किल मैदानों पर जीत हासिल करना बड़ी बात है. पिछला मैच हम जल्दी विकेट गंवाने की वजह से हार गए, लेकिन ऐसी चीजें कभी-कभी होती हैं. हमारी बल्लेबाजी मजबूत है और हम आत्मविश्वास से भरे हैं.”

मुंबई के खिलाफ मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा, “वानखेड़े की पिच देश की बेहतरीन बल्लेबाजी पिचों में से एक है. हमें एक और रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है और हम इसके लिए तैयार हैं.”

—————

/ आकाश कुमार राय

Loving Newspoint? Download the app now