फरीदाबाद, 1 मई . फरीदाबाद के एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार देर रात दिल्ली की ओर जा रहा प्लास्टिक स्क्रैप से भरा एक ट्रक हाईवे के बीच लगी ग्रिल को तोड़ते हुए दूसरी ओर जाकर पलट गया. हादसा ट्रक ड्राइवर के नियंत्रण खो देने से हुआ. हादसे में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोटें आईं और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. जानकारी अनुसार रात लगभग डेढ़ बजे हरियाणा नंबर का एक ट्रक प्लास्टिक स्क्रैप लदा हुआ था. ड्राइवर ट्रक को लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था. जैसे ही ट्रक एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा, तो ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई. इससे ट्रक पर से नियंत्रण हट गया और वह हाईवे की डिवाइडर ग्रिल को तोड़ते हुए दूसरी ओर बल्लभगढ़ की दिशा में जाने वाली लेन में जाकर पलट गया. हादसे के समय ट्रक में केवल ड्राइवर मौजूद था. दुर्घटना के समय आसपास कोई अन्य वाहन नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. ट्रक के पलटने से हाईवे के दोनों तरफ सुबह के वक्त कुछ समय के लिए यातायात धीमी गति से चलने लगा और मौके पर जाम जैसी स्थिति बन गई. घटना की सूचना सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल और एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की टीम मौके पर पहुंची. क्रेन की सहायता से ट्रक को सीधा किया गया और हाईवे से हटाया गया. इस प्रक्रिया में लगभग दो घंटे का समय लगा. इस दौरान हाईवे पर जाम जैसी बनी स्थिति को धीरे धीरे चलता रहा. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण यह हादसा हुआ. हालांकि, पुलिस पूरे मामले की सही कारण की जांच कर रही है ताकि किसी भी अन्य तकनीकी खराबी या लापरवाही को भी खारिज किया जा सके.
/ -मनोज तोमर
You may also like
महिला त्रिकोणीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला श्रीलंका से
घोर कलयुग! किचन में रोटी बेल रहा है ससुर, बाहर बैठकर रील बना रही हैं बहुएं, देखकर यूजर्स बोले - शर्म है कुछ?
दिन-रात फुल टाइम चलाए AC, फिर भी नहीं आएगा बिजली का तगड़ा बिल, इस ट्रिक से बचेंगे खूब पैसे 〥
हनुमानगढ़ की ग्रीन सिटी कॉलोनी में पानी की बूंद-बूंद को तरसे लोग, एक टंकी से चार कॉलोनियों की सप्लाई से मचा हाहाकार
लाइलाज बीमारी से छोड़नी पड़ी थी नौकरी, फिर यूं बने कोचिंग सिटी के 'जनक', वीडियो में देखें वीके बंसल के संघर्ष की कहानी