रांची, 23 मई . राज्य में पहली बार रक्त विकार से संबंधित देश का सबसे बड़ा साइंटिफिक कॉन्फ्रेंस नौवां वार्षिक इस्टर्न हेमेटोलॉजी ग्रुप कांग्रेस का आयोजन होटल रेडिसन ब्लू में शुक्रवार को किया गया.
यह कॉन्फ्रेंस 23 से 25 मई तक चलेगा. यह आयोजन रिम्स और सदर अस्पताल के सहयोग से किया जा रहा है. सम्मेलन का विषय हेमाक्वेकस्टे: नेवीगेशन हेमाटोलॉजी फ्रंटर्स टूगेदर है.
यह हेमेटोलॉजी की गतिशीलता और निरंतर विकास को दर्शाता है.
कार्यक्रम का आयोजन झारखंड के एकमात्र हेमेटोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक रंजन, डॉ अजय के महलका, डॉ शेफाली किशोर और सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार की पहल पर किया जा रहा है.
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री (झारखंड सरकार) डॉ इरफान अंसारी, वित्त मंत्री (झारखंड सरकार) राधा कृष्ण किशोर और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय शामिल हुए.
मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य के लोगों को रक्त से संबंधित कोई भी गंभीर बीमारी होती है तो उन्हें इलाज के लिए राज्य के बाहर जाना पड़ता है. इसके लिए हम जनता को जांच और अन्य सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने कहा कि आज ज़्यदातर लोग किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं. राज्य के संपूर्ण विकास के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र का विकास करना बहुत जरूरी है. बहुत जल्द राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में रक्त से सम्बंधित बीमारी सहित अन्य गंभीर बीमारियों से संबंधित जांच और अन्य सुविधाएं जनता को उपलब्ध कराई जाएंगी.
मौके पर उन्होंने सभी निजी अस्पतालों को स्वास्थ्य गाइडलाइन का पालन करने और अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत हो जाने पर जल्द ही प्रक्रिया पूरी करके उनके परिवार वालो को शव सौंपने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि राज्य में जल्द पांच मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि रांची के सदर अस्पताल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट जल्द खोला जायेगा. साथ ही जल्द जेनेटिक लैब और रांची के सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए एंटी नेटल टेस्ट जल्द शुरू किया जायेगा.
24 जिलों में कैंसर सेंटर खोलने का प्रयास : किशोर
वहीं इस अवसर पर वित्त मंत्री ने कहा कि हम बेहतर स्वास्थ्य सुविधा राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमें झारखंड के हित में काम करना है और जो भी कमी है उस पर काम करते हुए झारखंड को स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करना है. राज्य में बोन मैरो और कैंसर जैसी बीमारी के इलाज के लिए पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा होनी चाहिए. हम इसके लिए प्रयासरत हैं.
उन्होंने कहा कि हम झारखंड के 24 जिलों में कैंसर से संबंधित सेंटर खोलने के लिए प्रयास कर रहे हैं. ताकि, प्रारंभिक स्टेज में इसका पता लगाया जा सके और लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े.
मौके पर सुबोध कांत सहाय ने कहा की झारखंड में रक्त से जुड़े विकार एवं इससे संबंधित बीमारियों के जागरूकता के लिए अभियान के रूप में पूरे गांव और शहरों में अभियान चलाना चाहिए. ताकि लोगों को रक्त से संबंधित विकारों के बारे में एवं इससे बचाव के बारे में जानकारी मिल सके.
उल्लेखनीय है कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से 100 से भी अधिक वरिष्ठ हेमेटोलॉजिस्ट, हेमेटो -ऑंकोलॉजिस्ट, बोन मैरो ट्रांसप्लांट चिकित्सक शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम में रक्त विकार से संबंधित बीमारियां थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया, एनीमिया, स्टेम सेल ट्रांसप्लांट, ब्लीलडिंग डिसऑर्डर हीमोफीलिया के कारण जांच और इलाज प्रक्रिया पर चर्चा की गई.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
विदेश में पढ़ने से पहले दो बार सोचें! हार्वर्ड ग्रेजुएट ने भारतीयों को चेताया, कहा- 'US-UK और कनाडा में नहीं हैं जॉब'
भारत के शीर्ष 10 लिथियम बैटरी निर्माता: हरित ऊर्जा की दिशा में कदम
भोपाल में आइसक्रीम की गुणवत्ता पर सवाल: स्वास्थ्य पर पड़ सकते हैं गंभीर प्रभाव
Shani Pradosh Vrat Katha : शनि प्रदोष व्रत कथा, इसके पाठ से मिलेगा व्रत का पूरा फल
Aaj Ka Panchang, 24 May 2025 : आज शनि प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय