नैनीताल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । डीएसबी परिसर के डीएसडब्ल्यू कार्यालय में रविवार को इंटर कॉलेजिएट डिबेट प्रतियोगिता में विजयी नकुल साह देव (बीए छठा सेमेस्टर) व नंदिनी जोशी (बीए एलएलबी पांचवां सेमेस्टर) को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. संजय पंत ने कहा कि वाद-विवाद विद्यार्थियों के तार्किक सोच व व्यक्तित्व विकास में सहायक होता है। विजिटिंग प्रोफेसर प्रो. ललित तिवारी ने डिबेट को आत्मविश्वास बढ़ाने वाला माध्यम बताया।
कार्यक्रम में स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ. संतोष कुमार व टीम मैनेजर लाल सिंह को भी बधाई दी गई। मौके पर डॉ. गगनदीप होती, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. अमित मेलकानी व सीबी जोशी सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
दिनभर पानी पीना भूल जाते हैं तो संभल जाइए, आपकी इसी आदत से शुरू हो सकती है खतरनाक किडनी की बीमारी`
आज का वृषभ राशिफल, 22 जुलाई 2025 : किसी पुराने परिचित से आपको आज सहयोग मिलेगा
बाथरूम से आ रही थी “बस बस” की धीमी आवाज, 2 लड़कों ने जबरन खोला दरवाज़ा, अंदर जो चल रहा था, उसे देखकर उड़े होश`
पेट की सफाई उतनी ही ज़रूरी है जितनी कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़`
रोज खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलते हैं चमत्कारी फायदे, डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान`