हरिद्वार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व जिला गन्ना अधिकारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने घटना के मात्र कुछ ही घंटों के भीतर दो आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनसे लूटी गयी नगदी बरामद कर ली है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया है। मामला रुड़की क्षेत्र के कोतवाली गंगनहर का है।
जानकारी के मुताबिक रुड़की कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में 3 सितम्बर को बुलेट सवार अज्ञात बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक रामनगर से अपनी पेंन्शन की 40 हजार की रकम लेकर साइकिल से जा रहे बुजुर्ग से गणेश वाटिका डाकघर के सामने धक्का मुक्की कर नगदी व बैंक सम्बन्धी दस्तावेज छीन लिए।
जिला गन्ना अधिकारी के पद से रिटायर हुए पीडि़त बुजुर्ग ऋषिपाल सिंह निवासी सुभाषनगर रुडकी ने तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। लूट की सूचना पर पुलिस में हडकंप मच गया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। कार्यवाही करते हुए पुलिस ने लुटेरों के हुलिये के दो युवकों को केएल डीएवी इन्टर कॉलेज के गेट के पास से हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूट के दौरान इस्तेमाल की गई बुलेट व 40 हजार की नगदी बरामद की।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने नशे की लत को पूरा करने के लिए घटना को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपितों ने अपने नाम पते यश अग्रवाल उम्र 23 वर्ष व शिवा सैनी पुत्र नरेश सैनी आयु 25 वर्ष निवासीगण राजेन्द्रनगर कोतवाली गगंनहर हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
एक राष्ट्र एक स्वास्थ्य तंत्र वर्तमान समय की महत्ती आवश्यकता: वाष्र्णेय
कांग्रेस चला रही नकारात्मक एजेंडा, जनता नहीं करेगी माफ : भूपेंद्र चौधरी
एनआईआरएफ रैंकिंग में राजर्षि टंडन मुक्त विवि का देश में तीसरा स्थान
जीएसटी सुधार का असम के मुख्यमंत्री ने किया स्वागत, कहा- ऐतिहासिक फैसला
राहुल गांधी ने इंदौर में दो नवजातों की चूहों के कुतरने से हुई मौत को बताया हत्या, कहा- हम चुप नहीं रहेंगे