सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी। फिल्म को जहां समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, वहीं दर्शकों ने पहली बार सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी को खूब सराहा। ओपनिंग डे पर भले ही फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन वीकेंड तक आते-आते इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार उछाल मारी। अब तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज़ के तीसरे दिन यानी रविवार को 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि दूसरे दिन इसका कलेक्शन बढ़कर 9.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस तरह तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई 26.75 करोड़ रुपये हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘परम सुंदरी’ लगभग 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।
‘परम सुंदरी’ का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर के साथ रेन्जी पणिक्कर, सिद्धार्थ शंकर, मनजोत सिंह, संजय कपूर और इनायत वर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। कहानी में सिद्धार्थ दिल्ली के एक कारोबारी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि जाह्नवी एक केरल की कलाकार का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की पूरी कथा इन्हीं दोनों के इर्द-गिर्द घूमती है और उनकी अनोखी प्रेम कहानी को दर्शाती है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
WhatsApp यूजर्स आज ही कर लें ये काम, नहीं तो खतरे में पड़ जाएगा डाटा, जारी हुई ये एडवाइजरी
Health tips: स्वाद स्वाद में आप भी ज्यादा कर रहे हैं चीनी का सेवन तो बज सकती है आपके लिए भी खतरे की घंटी
इन` दो ब्लड ग्रुप वालों में सबसे अधिक आते हैं हार्ट अटैक के मामले आप आज से ही हो जाएं सावधान
प्राकृतिक आपदाओं पर मायावती की प्रतिक्रिया, केंद्र और राज्य सरकारों से मानवीय रुख अपनाने की अपील
अभिनेत्री मोनालिसा ने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल नोट