बाराबंकी, 6 मई . सोमवार की देर रात देवा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि थाना प्रभारी देवा अजय कुमार त्रिपाठी अपनी टीम के साथ तेदुवा माती के निकट चेकिंग कर रहे थे . तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर निकले पुलिस को देखकर भागने जब पुलिस ने दौड़ाया तो ये हड़बड़ी में गिर पड़े.पुलिस को पास आता देखकर फायर कर.पुलिस ने बचाव में जब ने फायर किया.तो एक अपराधी हो गया.और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
जिनमे तिलक पहाड़ी जो नेपाल का रहने वाला है और वर्तमान में यह गल्ला मंडी लखनऊ के पास रहता था. इसके ऊपर लखनऊ सहित अन्य जनपदों में लगभग 8 अभियोग पंजीकृत है. इसी तरह साजिद अंसारी व मोहम्मद खुसीद के ऊपर भी तीन अभियोग पंजीकृत हैं. चेकिंग के दौरान तिलक पहाड़ी ने अपने को फंसता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिससे पुलिस की जवाबी फायरिंग में तिलक पहाड़ी घायल हुआ. जिसका इलाज चल रहा है.पकड़े गए बदमाशों के पास पांच मोटरसाइकिल, कुछ चांदी की सिल्लीयां, नगद कैश व असलहा बरामद हुआ है.
अभी पूछताछ चल रही है और तथ्य निकलकर सामने आएंगे तब उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
रूबीना दिलैक खाना पकाते वक्त भी रहती हैं टिप-टॉप, चुटीले अंदाज में बताई दिल की बात
Health: तरबूज के बीजों को बेकार समझ कर ना फेंके, होते हैं ये गजब के फायदे, बस जान लें इस्तेमाल करने का तरीका
पाकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगी मोदी सरकार : शांतनु ठाकुर
इस साल हैदराबाद की परिस्थितियां हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं थीं : विटोरी
दोमुंहा और गेहुअन सांप दिखा पुलिस वाले को लूट लिया, थड़पखना मस्जिद के पास 'साधुओं' ने किया कांड