Next Story
Newszop

निगम ने लोआडीह चौक के पास चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Send Push

रांची, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । रांची नगर निगम (आरसीएम) की इंफोर्समेंट टीम ने मंगलवार को वार्ड संख्या-12 में व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के तहत कार्मेल स्कूल, संत फ्रांसिस स्कूल के मुख्य गेट और चहारदीवारी से सटे क्षेत्रों में दुकान, ठेल और अस्थायी निर्माण को हटाया गया। निगम की टीम इस दौरान लोवाडीह चौक को अतिक्रमण मुक्त कराया।

वहीं टीम ने पहले अतिक्रमणकारियों को मौके पर हटने की चेतावनी दी और निर्धारित समय सीमा के बाद कार्रवाई शुरू कर दिया। स्कूलों के गेटों पर लंबे समय से लग रहे ठेले, गुमटी और अन्य अवैध ढांचों को तोड़कर हटाया गया। बच्चों और अभिभावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निगम ने स्कूल परिसर के आसपास स्वच्छ और निर्बाध मार्ग सुनिश्चित करने की दिशा में यह कदम उठाया।

इसके अलावा निगम की टीम ने पुराने लोआडीह चौक से लेकर हाइटेंशन ग्राउंड तक भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे बनी अस्थायी दुकानें, टीन शेड, गुमटी, लकड़ी का छप्पर को हटाया गया। साथ ही बड़ी मात्रा में ठेला, गुमटी सहित सामान जब्त किया गया।

निगम ने की ओर से कहा गया है कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था वाला बनाने के लिए निगम पूरी तरह प्रतिबद्ध है। स्थानीय निवासियों से भी अपील की गई है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अनधिकृत कब्जा न करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Loving Newspoint? Download the app now