– 18 साल बाद भारत की रेटिंग में सुधार, मुख्यमंत्री साय ने बताया देश की आर्थिक मजबूती का प्रमाण
रायपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एस एंड पी ग्लाेबल रेटिंग्स द्वारा भारत की दीर्घकालिक सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को ‘बीबीबी-’ से बढ़ाकर ‘बीबीबी’ तथा अल्पकालिक रेटिंग को ‘ए-3’ से ‘ए-2’ कर स्थिर दृष्टिकोण के साथ अपग्रेड किया गया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार काे कहा कि यह अपग्रेड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की आर्थिक नीतियों की मजबूती, राजनीतिक स्थिरता और वैश्विक निवेशकों के अटूट विश्वास का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री साय ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह अपग्रेड 18 वर्षों बाद हुआ है, एस&पी ने आखिरी बार जनवरी 2007 में भारत की रेटिंग बढ़ाई थी।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस वर्ष हुआ यह रेटिंग अपग्रेड यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत की मजबूत आर्थिक नीतियों, राजनीतिक स्थिरता और वैश्विक निवेशकों के विश्वास का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि देश के आर्थिक सामर्थ्य और हर भारतीय के बेहतर जीवन के प्रति मोदी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का वैश्विक प्रमाण है।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
15 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले, आवारा कुत्तों की आबादी नियंत्रण जरूरी, सेंटर भेजना समाधान नहीं
किस्मत की लकीरें पलट देने वाला चांदी का छल्लाˈ जिसे पहनकर भिखारी भी बन जाता है राजा। जानिए इसके चमत्कारिक लाभ
इस बार की दिवाली होगी यादगार, लाल किले से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान
जयमाला की रस्म के बाद दुल्हन ने दुल्हे कोˈ दी ताबड़तोड़ गालियाँ वजह जान कर बारातियों के होश उड़ गए