भीलवाड़ा, 5 मई . भीलवाड़ा शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने लड़की के भेष में आकर दिनदहाड़े एक युवती को गोली मार दी. आरोपी युवक अपनी प्रेमिका को मारने आया था, लेकिन गलती से एक दूसरी युवती को निशाना बना बैठा. गोली युवती के पेट और कमर के बीच जा लगी, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना के बाद युवक ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की, लेकिन उसकी पिस्तौल ने काम नहीं किया. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
घायल युवती की पहचान कोटा निवासी 22 वर्षीय रूमाना के रूप में हुई है. उसकी मां साजिया बानो ने बताया कि वे लोग एक शोक सभा में शामिल होने के बाद कोटा लौट रहे थे और बस में बैठने ही वाले थे, तभी अचानक यह हादसा हो गया. साजिया ने बताया कि उन्होंने देखा कि एक युवक, जो लाल शर्ट पहने हुए था, अपनी कनपटी पर बंदूक रखे ट्रिगर दबा रहा था, लेकिन गोली नहीं चली. तभी उन्हें अंदाजा हुआ कि उसी युवक ने रूमाना पर गोली चलाई है.
डीएसपी श्याम सुंदर ने बताया कि युवती को गंभीर हालत में महात्मा गांधी अस्पताल, भीलवाड़ा में भर्ती कराया गया, जहां से उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया है. आरोपी की पहचान लोकेश शर्मा के रूप में हुई है, जो कि लड़की के वेश में आया था. उसने विग पहन रखी थी ताकि पहचान से बच सके.
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लोकेश अपनी प्रेमिका रानी को मारने आया था. वह बस स्टैंड पर एक घंटे तक उसकी निगरानी करता रहा. लेकिन पीछे से दोनों युवतियों की शक्लें मिलती-जुलती होने के कारण उसने गलती से रूमाना को गोली मार दी. लोकेश ने पीछे से दो फायर किए, जिसमें से एक मिसफायर हो गया और दूसरी गोली रूमाना को लगी.
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया और हथियार कहां से लाया. मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में भय का माहौल है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
—————
/ मूलचंद
You may also like
ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने किया जेकेके का भ्रमण
व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो से साइबर ठगी: राजस्थान साइबर पुलिस ने जारी की चेतावनी
World Record: 'वनडे' में बनाए 500 रन…क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना ये असंभव रिकॉर्ड
विधानसभा अध्यक्ष ने किया डिग्गी बाजार की होटल नाज का निरीक्षण
ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के पुनर्सीमांकन का विरोध में ज्ञापन