अनंतपुर, 8 मई . उत्तराखंड में देहरादून से गंगोत्री जाते समय हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मरने वालों में स्थानीय सांसद लक्ष्मीनारायण की बहन वेदवती भी हैं. इस दुर्घटना में सांसद के बहनोई और वेदवती के पति भास्करघायल हुए हैं. जिन्हें ऋषिकेष के एम्स में भर्ती कराया गया है.
गुरुवार सुबह छह श्रद्धालुओं को लेकर एक हेलीकॉप्टर देहरादून से गंगोत्री जा रहा था. उत्तरकाशी में यह
हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हेलीकॉप्टर में पायलट और पांच श्रद्धालु सहित छह लोगों की मौत हो गई.
दुर्घटना के समय हेलीकॉप्टर में सात यात्री सवार थे. इस हेलीकॉटर में अनंतपुर के सांसद लक्ष्मीनारायण की बहन वेदवती और बहनोई एम भास्कर भी सवार थे.
इस हेलीकाॅप्टर दुर्घटना में सांसद की बहन वेदवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वेदवती के पति एम
भास्कर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल भास्कर काे हेली एंबुलेंस के जरिए ऋषिकेष के एम्स पहुंचाया गया,
जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय एक अधिकारी ने अनंतपुर के सांसद लक्ष्मीनारायण की बहन वेदवती की माैत की पुष्टि की है.
—————
/ नागराज राव
You may also like
मिसरी ने तस्वीर दिखाकर पूछा- 'आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी फौज क्या कर रही थी?'
हरियाणा में मौसम का अलर्ट, आंधी से बचने के आसान उपाय
DTH Free Channel List 05: अब सभी फ्री चैनल्स का मजा लीजिए, जानिए नए चैनलों की पूरी लिस्ट, ˠ
अर्जुन कपूर ने दादी की याद में साझा की भावनाएं, जानें उनकी सीख और प्यार भरे पल
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना रेल मार्ग से जुड़ेंगे, नए रेल मार्ग के सर्वे को सुकमा पहुंची रेलवे की टीम