वाराणसी,18 जुलाई (Udaipur Kiran) । अगस्त माह के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आ सकते हैं। गुरूवार शाम दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के दौरे का संकेत अफसरों को दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे की संभावना को देखते हुए शहर से ग्रामीण इलाकों तक को साफ—सफाई के साथ सजाने और संवारने का कार्य अभी से शुरू कर दें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 51वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र में आएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग तीन माह के अंतराल में अपने संसदीय क्षेत्र में एक बार अवश्य आते हैं । इसके पहले वे 11 अप्रैल को वाराणसी दौरे पर आए थे। प्रधानमंत्री के आगमन का संकेत मिलते ही प्रशासनिक अफसर जनसभा स्थल की तलाश सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में कर रहे हैं । एक दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित पूर्वांचल को हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दौरे में केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान के सोवारिग्पा अस्पताल का लोकार्पण कर सकते हैं। गुरूवार की देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल में पहुंच कर यहां के व्यवस्थाओं को देखा। अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने शिक्षण संस्थान के अधिकारियों से कहा कि 28 जुलाई तक सभी तैयारियों का वीडियो पीएमओ को उपलब्ध करा दें। इसके पहले संस्कृति मंत्रालय सचिव विवेक अग्रवाल, भारतीय पुरातत्व विभाग के महानिदेशक यदुवीर सिंह, नेशनल काउंसिलिंग ऑफ साइंस म्यूजियम के महानिदेशक अरिजीत दत्ता चौधरी, भारतीय पुरातत्व विभाग के संयुक्त सचिव गुरमीत सिंह चावला, बुद्धिस्ट तिब्बती संस्थान के संयुक्त सचिव समरनंदा सहित अन्य लोगों ने संस्थान का निरीक्षण किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स में 49 वें माइंस सुरक्षा सप्ताह के तहत् कार्यशाला आयोजित
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर के नंद घर का दौरा किया, समग्र विकास मॉडल की सराहना की
शुभमन गिल को नहीं मिली टीम इंडिया की कप्तानी, BCCI का बड़ा निर्णय
वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग की शुरुआत, 17 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
18 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से