Next Story
Newszop

धमतरी में अग्निवीर भर्ती रैली जनवरी में, तैयारी शुरू

Send Push

धमतरी, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के युवाओं के लिए गौरव का अवसर जल्द ही आने वाला है। भारतीय सेना द्वारा आगामी जनवरी माह में धमतरी जिले में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित किए जाने की संभावना है। इसी संदर्भ में सेना के वरिष्ठ अधिकारी कर्नल अरुण कालिया, मेजर रूबेश कुमार और अधिकारी मोहन सुंदरम ने सोमवार को कलेक्टर अबिनाश मिश्रा तथा एसपी सूरज सिंह परिहार से सौजन्य मुलाकात की। बैठक में रैली के सफल आयोजन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई।

कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि जिले के युवाओं को देश सेवा का अवसर मिलना गर्व की बात है। उन्होंने सेना अधिकारियों को आश्वस्त किया है कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। वहीं पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की ठोस व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया है। इसी क्रम में एसडीएम पीयूष तिवारी ने सेना अधिकारियों को स्थानीय इंडोर स्टेडियम खेल मैदान का निरीक्षण कराया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मैदान में रैली के लिए आधारभूत ढांचा, पानी, स्वास्थ्य सुविधाएं, शैक्षिक पटल और यातायात व्यवस्था जैसे सभी इंतज़ाम किए जाएंगे।

गौरतलब है कि अग्निवीर योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी अग्निपथ योजना का हिस्सा है। इस योजना के तहत युवाओं को चार वर्ष की सेवा अवधि दी जाती है। सेवा समाप्ति के बाद 25 प्रतिशत चयनित उम्मीदवार स्थायी सेना में शामिल किए जाते हैं। भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा सामान्यतः 17.5 से 23 वर्ष होती है। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास से लेकर स्नातक तक निर्धारित है। चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, चिकित्सा जांच तथा दस्तावेज सत्यापन शामिल है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के युवाओं से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और देश सेवा के लिए आगे आएं।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now