— रिश्तेदार के यहां वलीमा में शामिल होना जा रहे था परिवार
— दुर्घटनाग्रस्त ऑटाे में सवार थे 16 लाेग, 11 अस्पताल में भर्ती
बहराइच, 15 अप्रैल . जिले के गोंडा-बहराइच मार्ग पर पयागपुर थाना की खूंटेहना चौकी के गांव कटेला के पास मंगलवार की दोपहरहुई दुर्घटना के मृतकाें की शिनाख्त हो गई है. मृतकाें में एक ही परिवार के पांच लोगों में दो बच्चें, दो महिलाएं और एक पुरुष है. यह सभी ऑटाे से एक रिश्तेदार के यहां वलीमा कार्यक्रम में शामिल हाेने जा रहे थे. इस दुर्घटना में 11 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने पत्रकारों को बताया कि एक डबल डेकर बस दिल्ली से गोण्डा जा रही थी. पयागपुर थाना के कटेला गांव के पास पहुंचते ही बस के आगे सीमेंट से लदा ट्रैक्टर ट्राॅली जा रही थी. बस चालक ने तेजी से ट्रैक्टर ट्राॅली को ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ा, तभी सामने से आ रहे ऑटो से बस टकरा गई. उन्होंने बताया कि ऑटो में कुल 16 लोग सवार थे. इस दुर्घटना में अलीम (12), फहद (4), मरियम (60), अमजद (50) और मुन्नी (40) की मौत हो गई. इसके अलावा 11 लोग घायल है, जिसमें दस लोगों को लखनऊ रेफर किया गया. एक अन्य व्यक्ति का इलाज मेडिकल कॉलेज बहराइच में चल रहा है. पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं.
घटना के संबंध में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि ओवरटेक के दौरान यह हादसा हुआ है. पांच लोगों की मौत हुई है और 11 लोग घायल हुए हैं. यह लोग एक ऑटो बुक करके पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में एक रिश्तेदार के घर वलीमा में शामिल होने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि बस परमिट पर गोण्डा से दिल्ली चलती थी और कौड़िया ब्रिज से सवारियों को लेने जा रही थी. दुर्घटना के समय बस में कोई भी यात्री नहीं था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
/ दीपक वरुण
You may also like
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब लागू कर दी है ये योजना, इन लोगों को मिलेगी राहत
केएल राहुल और अथिया ने अपनी बेटी का नाम इवारा रखा
सिगरेट पीने से पुरुषों में कम हो सकती है पिता बनने की क्षमता
इब्राहिम अली खान और रशा के साथ मैच देखने पहुंचे
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा! एक पल में मातम में बदली खाटू श्याम जा रहे परिवार की खुशियाँ, 2 लोगों की मौत इतने लोग घायल