— सामाजिक अपराधों पर विशेष निगरानी रखेगी नई टीम, पुलिस कमिश्नर ने सौंपी अहम जिम्मेदारी
वाराणसी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर ने रविवार शाम एक और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) टीम का गठन किया। नवगठित टीम को एसओजी-2 नाम दिया गया है, जबकि पहले से कार्यरत स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप अब एसओजी-1 के नाम से जानी जाएगी।
एसओजी-2 को मिली खास जिम्मेदारी
नवगठित एसओजी-2 को जुए, सट्टेबाजी, अनैतिक कार्यों, अवैध हुक्काबार और मादक पदार्थों की बिक्री जैसे सामाजिक अपराधों पर सख्त निगरानी और कार्रवाई की जिम्मेदारी दी गई है। इस टीम में शामिल किए गए अधिकारी और कर्मचारी है। उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय (थाना चोलापुर),
कांस्टेबल सचिन मिश्रा (थाना कैंट),कांस्टेबल अखिलेश कुमार गिरि (थाना सिगरा),कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह (थाना रामनगर)।
एसओजी-1 को अपराधियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी
पूर्व में गठित एसओजी-1 को अब लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी और आपराधिक घटनाओं के सफल अनावरण का कार्य सौंपा गया है।
पुलिस कमिश्नर ने दोनों टीमों को सक्रिय, सतर्क और परिणामोन्मुखी कार्यशैली अपनाने के निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में उनके कैंप कार्यालय स्थित सभागार में हुई बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस उपायुक्त उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
गाय के कत्लˈ से बनाई जाती है सैंकड़ों चीजें क्या आप भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स
शादी के शोरˈ में दब गई प्रेमी की चीखें गला दबाया फिर कार में जला दी लाश
चलती ट्रेन में महिला की चीख ने यात्रियों को चौंका दिया
प्रेगनेंट पत्नी कोˈ 50 फीट ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश
मिल रहे हैंˈ ये 5 संकेत तो समझ जाइए आपका बच्चा है जीनियस डॉक्टर ने बताया कैसे करें पहचान