गुवाहाटी, 18 अप्रैल . असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कहा कि पंचायत चुनाव में एनडीए गठबंधन ने अपराजेय प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि पूरे असम में 37 जिला परिषद सदस्य पदों पर एनडीए समर्थित उम्मीदवारों ने बिना किसी मुकाबले जीत हासिल की है. वहीं, क्षेत्रीय पंचायतों के 280 सदस्य पदों पर भी एनडीए समर्थित उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
उन्होंने विशेष रूप से न-दुवार क्षेत्र के चारों जिला परिषदों में हुई निर्विरोध ऐतिहासिक जीत का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां की चारों जिला परिषद सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों ने बिना चुनाव के जीत दर्ज की है. इसके साथ ही क्षेत्रीय पंचायत की 19 में से सभी 19 सीटों पर भी एनडीए समर्थित उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हुए हैं.
दिलीप सैकिया ने कहा, “हमारे गठबंधन के हर निर्विरोध विजयी उम्मीदवार को हार्दिक बधाई देता हूं और सभी कार्यकर्ताओं को भी मेरी ओर से शुभकामनाएं.”
इसके साथ ही उन्होंने न-दुवार क्षेत्र की ऐतिहासिक जीत के लिए विधायक पद्म हजारिका को विशेष रूप से बधाई दी.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
सीएनजी स्टेशनों की संख्या में 930 प्रतिशत की वृद्धि, 10 वर्षों में पीएनजी का इस्तेमाल 5 गुना बढ़ा : हरदीप पुरी
पहलगाम के दोषियों को मार देनी चाहिए गोली, हम सब सरकार के साथ : अबू आजमी
अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तानी पर्यटकों का तांता, भारत के वीजा रद्द करने के फैसले का असर
कॉरपोरेट्स ने 38 सौदों के जरिए भारत में 10.8 मिलियन वर्ग फुट ऑफिस स्पेस के लिए प्रतिबद्धता जताई : रिपोर्ट
यूपी को देश की 'नंबर वन इकोनॉमी' बनाने के लिए योगी सरकार ने कसी कमर