Next Story
Newszop

सप्त शक्ति कमांड ने मनाया कारगिल विजय दिवस

Send Push

जयपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना ने वर्ष 1999 में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कारगिल में एक गौरवपूर्ण विजय प्राप्त की, जिसमें उन्होंने अत्यंत विषम और दुर्गम परिस्थितियों में अद्वितीय साहस, दृढ़ संकल्प और शौर्य का परिचय दिया। भारतीय सेना की इस ऐतिहासिक विजय को ‘ऑपरेशन विजय (कारगिल – 1999)’ के नाम से जाना जाता है व इसकी स्मृति में हर वर्ष 26 जुलाई को ‘कारगिल विजय दिवस’ मनाया जाता है।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) ले कर्नल निखिल धवन के अनुसार 26 जुलाई 2025 को सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने जयपुर मिलिट्री स्टेशन स्थित प्रेरणा स्थल पर राष्ट्र सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर योद्धाओं को पुष्पांजलि अर्पित की। जनरल अधिकारी ने कारगिल युद्ध के वीरों के परिजनों, वीर नारियों और भूतपूर्व सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने कमान के सभी अधिकारियों एवं जवानों को शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र की सुरक्षा एवं अखंडता सुनिश्चित करने के लिए सदैव सजग रहने का आह्वान किया।

विजय दिवस की इस पावन और देशभक्ति से ओत-प्रोत स्मृति में, सप्त शक्ति कमान के प्रेरणा स्थल पर स्कूली छात्रों के लिए एक विशेष प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य नई पीढ़ी में साहस, बलिदान और देशभक्ति जैसे मूल्यों का संचार करना था। इस अवसर पर सप्त शक्ति कमान के एक युवा एवं ऊर्जावान सैन्य अधिकारी ने छात्रों को प्रेरक संबोधन दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और निरंतर अग्रसर रहने, गर्व के साथ राष्ट्र सेवा करने व भारतीय सशस्त्र बलों की गौरवशाली विरासत से प्रेरणा लेने का आग्रह किया।

प्रेरणादायक भाषण के पश्चात छात्रों को प्रेरणा स्थल का भ्रमण कराया गया, जहां उन्होंने शहीद वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्हें बैटल पार्क और सैन्य उपकरण प्रदर्शनी क्षेत्र का भी दौरा कराया गया, जहां विद्यार्थियों ने सैन्य अभियानों, युद्ध स्मारकों और आधुनिक सैन्य उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

—————

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now