बर्दवान, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । फ्लाईओवर की मांग को लेकर मंगलवार सुबह बर्दवान के नला–मेटियाली डीवीसी मोड़ इलाके में स्कूली छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्कूल ड्रेस में प्लेकार्ड लेकर छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बैठ गए और करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रखा।
यह इलाका बर्दवान शहर से सटे बर्दवान-1 ब्लॉक के बेलकाश ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है। छात्रों का कहना था कि फ्लाईओवर या अंडरपास नहीं होने के कारण उन्हें लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा घुमावदार रास्ता तय कर स्कूल जाना पड़ता है। अक्सर इसी कारण वे स्कूल देर से पहुंचते हैं।
छात्रों के इस आंदोलन में स्थानीय लोग भी शामिल हो गए। उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर नहीं होने से न केवल समय बर्बाद होता है, बल्कि सड़क पार करते समय जान का जोखिम भी बना रहता है। रोजाना जान हथेली पर रखकर बच्चों को स्कूल भेजना पड़ता है।
प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया। सूचना मिलने पर बर्दवान थाना पुलिस, बर्दवान-1 ब्लॉक के बीडीओ रजनीश यादव और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों ने छात्रों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें फ्लाईओवर निर्माण का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ और सड़क पर यातायात सामान्य हो सका।
बीडीओ रजनीश यादव ने बताया कि छात्रों की समस्या को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के समक्ष उठाया गया है। उन्होंने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
मांगों को लेकर धरना पर बैठे डाककर्मी, हडताल की चेतावनी
रजरप्पा के देखभाल के लिए सीसीएल, सेवा फाउंडेशन और जिला प्रशासन के बीच हुआ एमओयू
हाई कोर्ट ने यौन उत्पीड़न एवं पॉक्सो एक्ट से किया दोषमुक्त
दोहरे हत्याकांड में दो बेटे, पिता सहित चार को आजीवन कारावास
वेनेज़िया फिल्म महोत्सव 2025: प्रमुख फिल्में और प्रतियोगिता की जानकारी