Next Story
Newszop

मंत्री नंदी लोगों की समस्याओं को सुना और हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन

Send Push

प्रयागराज,03 मई . शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के मुट्ठीगंज मंडल मंडल में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के घर पहुंचे और उनकी पीड़ा एवं समस्याओं को सुना. मंत्री ने कहा कि हर सम्भव मदद की जाएगी.

कैबिनेट मंत्री नन्दी ने शनिवार को अपने प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के मुट्ठीगंज मंडल में प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी के साथ भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया, जिन्होंने पिछले दिनों अपनों को खो दिया. मंत्री नन्दी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवारजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. वहीं दुख की इस घड़ी में हर सम्भव सहायता का वादा किया. इस दौरान मंत्री नन्दी ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर तत्काल समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए.

मंत्री नन्दी ने मुट्ठीगंज में रविदत्त पाठक के मकान से पूर्व पार्षद शैलेंद्र मिश्रा के मकान होते हुए प्राचीन नागेश्वर महादेव मंदिर तक 6.94 लाख, मुट्ठीगंज के मखनुगंज मंडी में 9.72 लाख, विजयपुर कोठी में 3.59 लाख, महावीरन गली में 15.49 लाख, कटघर चौराहे पर समिया माई मंदिर के सामने वाली गली में 5.66 लाख, बलुआघाट रोड पर 6.46 लाख रूपए के लागत से निर्मित सीसी रोड, नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन किया.

मंत्री नन्दी ने बूथ अध्यक्ष राधा श्रीवास्तव की माता के निधन की सूचना पर प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी के साथ दरियाबाद स्थित उनके घर पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. शोक संवेदना व्यक्त किया. इसके बाद मंत्री नन्दी दरियाबाद चाचर नाला क्षेत्र में भाजपा पदाधिकारी सुशील निषाद के आवास पर आयोजित सहभोज कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. आर्यनगर मुट्ठीगंज में भाजपा पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष शत्रुधन जायसवाल की माता जी एवं सालिकराम नगर बांसमंडी में राजेंद्र अग्रहरि के निधनोपरान्त आज उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया. परिवार जनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. साधोगंज मंडी में मंत्री नन्दी ने जयकृष्ण केसरवानी के पुत्र के निधन एवं रामेश्वरनाथ गुप्ता के निधन की सूचना पर उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. बरगद वाली गली मुट्ठीगंज में उमाशंकर केसरवानी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रयागराज महानगर के पूर्व संचालक शालिग्राम गुप्ता के निधनोपरान्त आज उनके आवास पर जाकर परिवारजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया.

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष परमानंद वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, किशोरी लाल जायसवाल, राघवेंद्र मिश्रा, पार्षद सतीश केसरवानी, नीरज टंडन एवं नीरज गुप्ता, अनूप केशरवानी, राजकुमार केसरवानी, सुधांशु त्रिवेदी, धर्मेंद्र केसरवानी, आशु तिवारी, अंकुश चौरसिया, साहिल केसरवानी, स्वाति गुप्ता, मनोज केसरवानी, संजय गुप्ता, सौरभ चौरसिया, विशाल मालिक, विनय जायसवाल, शत्रुधन जायसवाल, प्रतीक मालवीय, त्रिलोकी नाथ, सुशील निषाद, अजय यादव, राजा निषाद, धीरेंद्र निषाद, गुंजा निषाद, जितेन्द्र जायसवाल, विजय जायसवाल, पप्पू केसरवानी, रवि केसरवानी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

—————

/ रामबहादुर पाल

Loving Newspoint? Download the app now