Next Story
Newszop

हरियाणा: प्रदेश भर में हर घर तिरंगा थीम पर मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

Send Push

-सभी जिलों और उपमंडलों पर कार्यक्रमों का आयोजन

चंडीगढ़, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश भर में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। सभी जिलों और उपमंडलों पर हर घर तिरंगा थीम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व मंत्रियों द्वारा परेड की सलामी ली गई।

उन्होंने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान समारोह मे राष्ट्रीय ध्वज फहराते ही वातावरण ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंज उठा। पानीपत में आयोजित समारोह में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि आज का यह दिन करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का दिन है, जो हमें याद दिलाता है मां भारती के असंख्य वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। बीती 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया और हमारी बहनों के सिंदूर को उजाड़ दिया।

यमुनानगर में आयोजित समारोह में हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने विकसित भारत के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गए विकसित भारत के चार स्तंभ-‘‘युवा, अन्नदाता, महिला और गरीब’’-को सशक्त बनाने की दिशा में हरियाणा सरकार ने अभूतपूर्व कदम उठाए हैं।

कुरुक्षेत्र में आयोजित समारोह में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा की धरती केवल खेती बाड़ी में ही नहीं बल्कि वीरता में भी अग्रणी रही है। इस पावन धरा को लेकर इतिहास के पन्ने गवाह है कि 10 मई 1857 को अंबाला से स्वतंत्रता आंदोलन की चिंगारी उठी और इस चिंगारी से पूरे देश में आजादी की अलख जगी।

रेवाड़ी में आयोजित समारोह में हरियाणा के उद्योग, वाणिज्य एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि ऑपरेशन महादेव के माध्यम से हमारे सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को समाप्त करने का काम किया।

कैथल में आयोजित समारोह में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित केंद्र व हरियाणा की सरकार शहीदों के सपनों के भारत के निर्माण में जुटी हैं। भारत को सशक्त, आत्मनिर्भर और विश्व में अग्रणी बनाने में सभी नागरिक योगदान दें और संकल्प लें कि चाहे कैसी भी चुनौती हो, हम अपने देश की गरिमा, उसकी अखंडता और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा में अडिग रहेंगे।

महेंद्रगढ़ के नारनौल में हुए कार्यक्रम में हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि आज का दिन सिर्फ एक तारीख नहीं है, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का प्रतीक है।

सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि आज पूरा भारत तिरंगामय है, हर गली, हर घर तिरंगे के रंग में रंगा है और हर कोने में देशभक्ति की गूंज है। तिरंगा हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक है। गुरुग्राम में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि एवं कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति पर अडिग रहेगा।

फतेहाबाद में आयोजित समारोह में प्रदेश के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी तथा लोक निर्माण विभाग के मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि आज का यह दिन केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का दिन है, जो हमें याद दिलाता है मां भारती के असंख्य वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई।

हिसार में आयोजित समारोह में हरियाणा के सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि देश की सीमाओं पर तैनात हमारे जवान विषम परिस्थितियों में भी तिरंगे की शान बनाए हुए हैं और उनके त्याग व समर्पण के कारण ही हम सभी खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

पंचकूला में आयोजित समारोह में हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई उंच्चाईयों पर पहुंचा है।

नूंह में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश की स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान व आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी विजन के तहत पीएम किसान समान निधि, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पीएम सूर्यघर योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न जैसी अनेक योजनाओं से करोड़ों भारतीयों को सशक्त बनाया है।

हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मां भारती के असंख्य वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई।

फऱीदाबाद में आयोजित समारोह में हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि आज का दिन हमें मां भारती के असंख्य वीरों द्वारा दी गई प्राणों की आहुति उपरांत नसीब हुआ है, जिसके लिए हम वीरों के हमेशा ऋणी रहेंगे।

करनाल में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने देश की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ऑपरेशन महादेव चलाकर सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों का सफाया कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now