Next Story
Newszop

प्रधानमंत्री ने वर्चुअल मोड में भागलपुर से अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

Send Push

भागलपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भागलपुर में वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन मालदा टाउन से चलकर भागलपुर होते हुए गोमती नगर तक जाएगी। उद्घाटन समारोह के दौरान भागलपुर जंक्शन पर समारोह का आयोजन किया गया था।

इस ऐतिहासिक मौके पर भागलपुर सांसद अजय मंडल, कहलगांव विधायक पवन यादव, मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता, भाजपा नेता मृणाल शेखर, बिहार भाजपा मीडिया पैनलिस्ट प्रीति शेखर समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस दौरान पूरे भागलपुर जंक्शन को दुल्हन की तरह सजाया गया था। स्टेशन परिसर में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिससे माहौल में उत्सव जैसा रंग भर गया। इस नई ट्रेन सेवा से भागलपुर सहित सीमावर्ती क्षेत्रों के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएं मिलेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now