जयपुर, 18 अप्रैल . राजस्थान हाईकोर्ट ने नगर निगम ग्रेटर को निर्देश दिए हैं कि याचिका में पक्षकार बनाए गए 9 रेस्तरां के पास यदि लाइसेंस नहीं है तो उनका आगामी सुनवाई तक संचालन रोका जाए. सीजे एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस आनंद शर्मा की खंडपीठ ने यह आदेश शालिनी श्रीवास्तव व अन्य की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.
याचिका में बताया कि शहर में संचालित कई रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठान नगर निगम की ओर से दिए जाने वाले लाइसेंस के बिना ही खाद्य सामग्री बेच रहे हैं. जिसके चलते आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इस संबंध में नगर निगम को कई बार शिकायत भी दी गई, लेकिन अभी तक निगम प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. याचिकाकर्ता की ओर से शहर के राजा पार्क क्षेत्र में संचालित 9 रेस्तरां संचालकों को पक्षकार भी बनाया गया. जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने कहा कि यदि इन 9 रेस्तरां के पास निगम का लाइसेंस नहीं है तो उनका अंतरिम रूप से संचालन रोका जाए.
—————
You may also like
इन 4 व्यायामों को वजन घटाने और टोन बॉडी के लिए अगर आप करते हैं, तो आज ही छोड़ दें, नहीं मिलेगा कोई फायदा
GT vs DC, Player of the Day: जोस बटलर की कमाल की पारी रही मैच का प्ले ऑफ द डे
मुस्तफाबाद बिल्डिंग हादसे के बाद का मंजर : अपनों के बिछड़ने का गम और आंखों में आंसू, 11 ने गंवाई जान, 4 कर रहे मौत से संघर्ष!..
मेयर जैसल ने स्ट्रीट वेंडर्स को वितरित किये लाइसेंस व परिचय पत्र
जेईई मेन सत्र-2 के नतीजे घोषित, 24 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल