Next Story
Newszop

माउंट एवरेस्ट के शिखर पर एक दिन में पहुंचे 135 पर्वतारोही

Send Push

काठमांडू, 19 मई . पर्वतारोहियों के लिए रविवार का दिन बेहद अनुकूल रहा. मौसम ने साथ दिया और एक ही दिन में 135 पर्वतारोही दुनिया की सबसे ऊंची चोटी सागरमाथा ( माउंट एवरेस्ट) के शिखर तक पहुंचने में सफल रहे. नेपाल के पर्यटन विभाग ने इस बात की पुष्टि की है कि मौसम की स्थिति अनुकूल होने के कारण 18 मई को एक ही दिन में कुल 135 पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट के शिखर पर सफलतापूर्वक पहुंचे. यह वसंत चढ़ाई के मौजूदा मौसम में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

एवरेस्ट बेस कैंप में विभाग के अस्थायी फील्ड ऑफिस के अनुसार, अनुकूल मौसम होने के कारण बड़ी संख्या में पर्वतारोहियों को माउंट एवरेस्ट के शिखर तक पहुंचने में मदद मिली. आज कई और लोगों के भी प्रयास करने की उम्मीद है.

विभाग के निदेशक हिमाल गौतम ने कहा कि 18 मई का दिन इस सीजन के लिए एक बड़ा दिन साबित हुआ, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में पर्वतारोही शिखर पर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि सीजन के शुरुआती दिनों में मौसम अनुकूल नहीं होने से पर्वतारोहियों के विश्व की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचने में देरी हुई, लेकिन पिछले तीन दिनों से मौसम साफ होने, हवा का दबाव कम होने, बर्फीले तूफान के नहीं आने के कारण में सफल चढ़ाई में वृद्धि देखी गई है.

निर्देशक गौतम ने कहा कि इस सत्र में अब तक 200 से अधिक पर्वतारोही शिखर पर पहुंच चुके हैं, जिनमें से कई और पर्वतारोही सोमवार को शिखर पर चढ़ाई को पूरी कर सकते हैं. रविवार के सफल पर्वतारोहियों में फोटो पत्रकार और रिकॉर्ड धारक पूर्णिमा श्रेष्ठ शामिल हैं, जिन्होंने लगातार पांचवीं बार एवरेस्ट पर चढ़ाई की है.

साटोरी एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के अनुसार, श्रेष्ठ रविवार की सुबह शीर्ष चोटी पर पहुंच गईं. उन्होंने पिछले साल एक ही सत्र में तीन बार एवरेस्ट पर चढ़ाई करके इतिहास रचा था. उन्होंने पहली बार 2018 में एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी.

—————

/ पंकज दास

Loving Newspoint? Download the app now