– 27 से 29 मई तक चलेगी प्रतियोगिता, व्यक्तिगत और मिक्स्ड टीम इवेंट में खेलेगी भारतीय टीम
हांगकांग, 27 मई . भारतीय गोल्फ यूनियन (आईजीयू) ने चार सदस्यीय भारतीय टीम को हांगकांग, चीन में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित एशिया-पैसिफिक गोल्फ कॉन्फेडरेशन (एपीजीसी) जूनियर चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए भेजा है. यह टूर्नामेंट हांगकांग गोल्फ क्लब में आज से शुरू हो रहा है.
भारतीय टीम में लड़कों की ओर से कृष चावला और रणवीर मिट्रू जबकि लड़कियों की ओर से सान्वी सोमू और काशिका मिश्रा शामिल हैं. टीम के साथ गैर-खिलाड़ी कप्तान के रूप में डॉ. कोमल नरवर भी मौजूद हैं.
यह तीन राउंड वाला टूर्नामेंट 27 से 29 मई तक चलेगा, जिसमें लड़कों और लड़कियों के व्यक्तिगत, टीम और मिक्स्ड टीम इवेंट शामिल होंगे. प्रतियोगिता स्ट्रोकप्ले फॉर्मेट में खेली जाएगी. लड़कों और लड़कियों की टीम के लिए उनके संयुक्त स्कोर को जोड़ा जाएगा, जबकि मिक्स्ड टीम की रैंकिंग के लिए टीम के सर्वश्रेष्ठ लड़के और लड़की के स्कोर को जोड़ा जाएगा.
हांगकांग में मौसम आमतौर पर बादलों से घिरा हुआ है लेकिन बीच-बीच में धूप भी निकल रही है, जो गोल्फ के लिए एक आदर्श माहौल बनाता है.
—————
/ प्रभात मिश्रा
You may also like
पुतिन के शीर्ष सहयोगी ने कहा कि ट्रंप को यूक्रेन के बारे में नहीं मिल रही है पूरी जानकारी ...
टाटा समूह के इस मल्टीबैगर स्टॉक की तेजी से उपर जाने की है उम्मीद, 5 साल में 780% की तेजी...
झारखंड दौरे पर 16वां वित्त आयोग, राज्य की वित्तीय स्थिति का करेगा आकलन
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लोगों को नई परियोजनाओं की मंजूरी पर बधाई दी
स्कूल के समय मोबाइल पर रोक, बच्चों पर फोकस से रिजल्ट अच्छे आए : मदन दिलावर