मथुरा, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । गैंगस्टर एक्ट के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगेराम की 11 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त करते हुए कुर्की की कार्यवाही की है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुण्डीर ने पुलिस टीम के साथ कार्रवाई का नेतृत्व किया।
लखनऊ का रहने वाला है मनीष
आरोपित मनीष प्रताप सिंह मूल रूप से लखनऊ के पुराने किले का निवासी है। वर्तमान में वह रिफाइनरी थाना क्षेत्र के रांची बांगर टाउनशिप में रह रहा था। उसके खिलाफ मथुरा और लखनऊ के विभिन्न थानों में कुल 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में धोखाधड़ी, जालसाजी, अवैध हथियार रखना, अपहरण, बलात्कार और पॉक्सो एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह ने बताया, जब्त की गई संपत्ति में रांची बांगर, कदम्ब बिहार स्थित 37.17 वर्ग मीटर का एक प्लॉट (कीमत 10.41 लाख) और एक सफेद वैगन आर कार (कीमत 70 हजार रुपए) शामिल है। यह कार्रवाई मुकदमा संख्या 179/2025 के अंतर्गत अमल में लाई गई। आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर मांगेराम द्वारा अपराध से कमाई गई अन्य संपत्तियों की भी जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
एनएसयूआई ने खेत में कुर्सी रखकर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया
आयुर्वेद का चमत्कार : सालों से यकृत रोग (फैटी लिवर) से परेशान अमन को आयुर्वेद से मिला समाधान
युक्तियुक्तकरण में विसंगतियों का निराकरण नहीं होने पर शिक्षक साझा मंच ने डीईओ कार्यालय घेरा
1500 हेक्टेयर भूमि जलभराव से मुक्त : जलशक्ति मंत्री
अवध विवि परिसर में स्नातक पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग 24 जुलाई से